अब सरकारी स्कूलों का संचालन मॉर्निंग और डे दोनों शिफ्ट में होगी , शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, सुबह 6 बजे से 11:-30 बजे तक जबकि दूसरा शिफ्ट 11:-30 बजे से शाम 5 बजे तक
बच्चे अधिक होंगे तो दो शिफ्ट में चलेंगे विद्यालय , सुबह 6 बजे 11:30 बजे , 11:30 बजे 5 बजे तक चलेंगे सरकारी स्कूल , शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
प्रारंभिक स्तर के 150 भवन हैं और भूमिहीन विद्यालय को अन्य स्कूलों में मर्ज किया गया है इनमें 6 ऐसे स्कूल है जिनमें मर्ज किए जाने के बाद बच्चों की संख्या काफी बढ़ गई है जिला शिक्षा कार्यालय में ऐसे स्कूलों को जहां बच्चों की संख्या अधिक है दो शिफ्ट में संचालित करने का निर्देश दे दिया है इन स्कूलों के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है
बच्चों की संख्या और कमरे की उपलब्धता कम होने के कारण कन्या मध्य विद्यालय पुनाइचाक सुबह 6:00 से 11:30 तक और सुबह 11:30 से 5:00 तक संचालित होगी इसी तरह कन्हाई लाल मध्य विद्यालय छुट्टियां बाजार में वर्ग 1 से 5 तक सुबह 6:00 से 11:30 तक और वर्ग 6 से 8 तक सारे 11 से 5 बजे तक संचालित होगी
मध्य विद्यालय बुधारा प्रखंड असम गोला सुबह 6:00 बजे से 11:30 तक उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचायत उस्मानपुर प्रखंड टैम गोला सुबह 11:30 से शाम 5:00 बजे तक संचालित होंगे जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर पश्चिम मनेर में दो पाली में सुबह 6:00 बजे से 11:30 तक और 11:30 से 5:00 बजे तक स्कूलों का संचालन होगा
मध्य विद्यालय खचपुरा पटना सदर में वर्ग 1 से 5 तक सुबह 6:00 से 11:30 तक और वर्ग 6 से 8 तक सुबह 11:30 से 5:00 तक संचालित होगी जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जहां बच्चों की संख्या अधिक होगी और कमरा कम होंगे वहां स्कूल के प्रधान में स्थापित कर वर्ग का संचालन करेंगे