1.87 लाख सक्षमता पास शिक्षकों सहित BPSC TRE 01और TRE 02 के शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए 1 अगस्त से E- SHIKSHAKOSH पर करना होगा आवेदन
बिहार के शिक्षकों को नीतीश सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल बिहार में शिक्षकों के स्थानांतरण और पोस्टिंग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. इसको लेकर शिक्षा विभाग की कमिटी की मंगलवार को एक बार फिर से बैठक होने वाली है.
स्थानांतरण और पोस्टिंग पर 20 जुलाई तक फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी. अनुकंपा बहाली, छुट्टी कैलेंडर और बिहार शिक्षा कैडर को लेकर बैठक होगी. वहीं अब बिहार में अपने गृह जिले में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे शिक्षकों को खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल 1 अगस्त से ई शिक्षा कोष पर शिक्षक ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे.
बिहार के एक मात्र रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम ने बिहार के सियासत के दिग्गज खिलाड़ियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. रुपौली का रिजल्ट भी पूर्णिया लोकसभा चुनाव परिणाम की तरह रहा. पूर्णिया की तरह रुपौली में भी निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत हासिल कर बता दिया कि जनता अब पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठ गयी है. पूर्णिया में पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव जीत कर इस बार को साबित भी किया. पप्पू यादव ने रुपौली परिणाम में बीमा भारती की हार पर कांग्रेस को सचेत किया और तेजस्वी यादव व आरजेडी पर जमकर हमला बोला.
राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि युवराज की तरह काम करते हैं और एक दिन पहले गए और पिकनिक मना कर चले आए. 20 सालों में नीतीश कुमार ने रुपौली के लिए काम नहीं किया इसलिए तो जनता का नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल दोनों से जनता का मोह भंग हो चुका है और कांग्रेस ऐसी है जो यहां निश्चित तौर विकल्प बन सकती है. इसलिए मैं कांग्रेस को सचेत कर रहा हूं.
पप्पू यादव ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग की हार हुई है इसके लिए मैं नीतीश कुमार से सवाल पूछना चाहता हूं. वहीं पप्पू यादव ने कहा बीमा भारती को बलि का बकरा बनाया गया और बीमा भारती से कोऑर्डिनेशन नहीं बनाया गया. इसीलिए यह हार हुई है. पप्पू यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि नरेंद्र मोदी को छोड़कर के सभी लोगों ने जाकर के वहां प्रचार कर लिया और लेकिन क्या हुआ? वहीं पप्पू यादव ने कहा कि मंत्री और अधिकारी बिहार में टेंडर कर रहे हैं लूट रहे हैं.
संविधान को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि इमरजेंसी के बाद भी इंदिरा जी प्रधान प्रधानमंत्री बनीं. कई बार कांग्रेस की सरकार बनी, सारे लोगों ने माफ कर दिया. लोग भूल गए बिहार की जो स्थिति है. आज पूरे देश में जीडीपी सबसे नीचे है. बिहार का जो इंडेक्स है वो सबसे नीचे है. आप विशेष राज्य की बात कीजिए, विशेष पैकेज की बात कीजिए, लोगों के रोजगार की बात कीजिए, आरक्षण की बात कीजिए, महंगाई की बात कीजिए लेकिन, आप सिर्फ बातों को डाइवर्ट करने के लिए नफरत की बातें बोलते हैं.