ट्रांसफर पोस्टिंग वाली कमिटी की बैठक हुई खत्म, शिक्षकों की इन समस्याओं के समाधान पर बनी सहमती
सक्षमता पास शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग लिए बनी कमिटी की पहली बैठक हुई खत्म शिक्षकों के इस मुद्दों पर कमिटी में बनी सहमती
सक्षमता पास शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग, प्रोन्नति, अवकाश तालिका ने बदलाव सहित कई शिक्षकों की समस्या के समाधान हेतु शिक्षा विभाग ने 4 सदस्य कमिटी का गठन पिछले सप्ताह ही कर दिया था साथ ही 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट देने का अभी आदेश दिया था ।
आज 11 जुलाई को 11 बजे चार सदस्य कमिटी की अध्यक्ष की अध्यक्षता में पहली बैठक सचिवालय में आयोजित की गई । इस बैठक में कमिटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया ।बैठक लगभग 2 घण्टे चली ।
इस बैठक में शिक्षक संघो द्वारा सुझाए गए सुझाव पर भी चर्चा हुई । शिक्षक संघो ने निम्न सुझाव कमिटी के समक्ष रखे:-
सक्षमता पास शिक्षकों की ट्रांसफर ऐच्छिक हो
शिक्षक पति पत्नी को एक ही विद्यालय में पोस्टिंग की जाए
जिन शिक्षकों की सेवा 8 वर्ष से अधिक हो चुकी हो उन्हें स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दी जाय
पूर्व से निर्धारित 60 दिनों का अवकाश पुनः सरकारी स्कूलों में लागू किया जाए , शिक्षकों को भी गर्मी की छुट्टी दी जाय
दुर्गा पूजा , दीपावली , छठ आदि त्योहारों की छुट्टी पहले की भांति दी जाय
आदि सुझावों पर कमिटी ने गम्भीरतापूर्वक चर्चा की
कमिटी के अध्यक्ष श्री बैधनाथ यादव ने सभी सदस्यों से भी अपना अपना सुझाव रखने के लिए कहा अगले सप्ताह कमिटी अपना रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौप देगी ।
आज की बैठक में मुख्यतः शिक्षकों के स्थानान्तरण व प्रोन्नति पर चर्चा की गई । कमिटी ने भी माना के शिक्षकों का स्थानान्तरण प्रखंड स्तर पर वे ऐच्छिक हो ताकि शिक्षकों को कोई परेशानी य टेंशन न हो , शिक्षकों को प्रोन्नति देने पर भी कमिटी सहमत हैं , अवकाश तालिका में भी कमिटी पूर्णतः बदलाव करने के लिए राजी है।
अब फाइनली कमिटी अपनी रिपोर्ट अगले सप्ताह विभाग को सौपेगी ,