बड़ी खबर –बिहार मे दो से अधिक स्कूलों पर गिरी ठंका, कहीं 18 बच्चो की बिगड़ी हालत तो कहीं 24 बच्चे झूलसे, बच्चो के अभिभावकों मे मची अफरा तफरी, अधिकारियो के फुले हाथ पांव 

बड़ी खबर –बिहार मे दो से अधिक स्कूलों पर गिरी ठंका, कहीं 18 बच्चो की बिगड़ी हालत तो कहीं 24 बच्चे झूलसे, बच्चो के अभिभावकों मे मची अफरा तफरी, अधिकारियो के फुले हाथ पांव 

 

हार के आरा में स्कूल पर बिजली (ठनका) गिरने से 24 से ज्यादा छात्राएं घायल हो गई हैं। इस घटना के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। घटना तरारी के बड़कागांव प्लस टू विद्यालय की है।

घटना के बाद घायल छात्राओं को तरारी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कई छात्राओं को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है।

छुट्टी होते ही होने लगी बारिश


घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार की शाम तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव स्थित प्लस-2 विद्यालय में शाम तकरीबन 4 बजे के आसपास जब स्कूल की छुट्टी हो रही थी,.उसी समय अचानक आसमान में तेज गर्जन हुई और एकाएक आकाशीय बिजली स्कूल कैंपस में गिर पड़ी.स्कूली छात्राएं कुछ समझ पाती, इससे पहले वह एक एक कर करीब दो दर्जन छात्राएं ठनके की चपेट में आ गई जिससे सभी जख्मी हो गई। ठनका गिरने की सूचना मिलते ही घायल छात्राओं के परिजन और स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया। तेज गर्जन के साथ ठनका गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए और घायल सभी छात्राओं को तुरंत इलाज के लिए तरारी सीएचसी लेकर आये। लेकिन अस्पताल में डॉक्टर और नर्सो की कमी की वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

आरा सदर अस्पताल अलर्ट मूड पर

इसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल कई छात्राओं को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद अहसन भी अधिकारियों के साथ तरारी पीएसचसी पहुंचे और बच्चों का हाल समाचार लिया। चिकित्सकों का कहना है कि आरा सदर अस्पताल को हाइ अलर्ट मूड पर रखा गया है। फिलहाल आरा सदर अस्पताल में 7 छत्राओं का इलाज गम्भीर हालत में इलाज कराया जा रहा है। घटना के संबंध में चिकित्सकों का कहना है कि कई छात्राओं को इलाजकर वापस घर भेज दिया गया है

बिहार में ठनका गिरने का सिलसिला लगातार जारी है.बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकशान हो रहा है.गुरुवार को भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के बडकागांव उच्च विद्यालय से सटे पेड़ पर वर्षा के दौरान ठनका गिरने से 18 छात्र दहशत में आ गये.

उनकी तबीयत बिगड़ गई. पहले इलाज के लिए तरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. बाद में सात छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा रेफर कर दिया गया.

पीरो एसडीओ अनिल कुमार एवं डीएसपी राहुल सिंह समेत अन्य अफसरों ने अस्पताल पहुंच छात्राओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली. थानाध्यक्ष प्रदीप भास्कर के अनुसार सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं.जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब साढ़े तीन बजे बड़कागांव उच्च विद्यालय में क्लास चल रहा था. ठीक उसी दौरान वर्षा शुरू हो गई. स्कूल से सटे ही बगीचा व मंदिर है. वर्षा के दौरान ताड़ के पास ठनका गिर पड़ा. आकाशीय बिजली की गति इतनी तेज थी कि उसका प्रभाव छात्राओं के क्लास रूम तक हुआ.

कई छात्र सदमे में चले गये.दहशत से कांपने लगे.उनकी हालत बिगड़ने लगी.इसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें तरारी प्राथमिक केन्द्र लाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंच गए. सात छात्राओं को आरा रेफर कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *