शिक्षा विभाग कि उच्च स्तरीय कमिटी की बैठक शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता सम्पन्न हुई, सक्षमता मे अधिक मेघा अंक वाले शिक्षकों की पोस्टिंग शहरी क्षेत्र के स्कूलों मे होगी, कमिटी मे इस बात पर बनी सहमति
शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर आया नया अपडेट, हाई लेबल कमिटी किया बैठक मे इन मुद्दों पर हुई चर्चा, शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग वाली कमेटी जिसकी अध्यक्षता शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव ने की इसकी एक निर्णायक बैठक कल ढेर सारा देर शाम सचिवालय स्थित हाल में आयोजित की गई इस बैठक में शिक्षकों से जुड़ी कई मुद्दों पर चर्चा की गई
इस बैठक में निर्णय लिया गया की सबसे पहले साक्षमता पास नियोजित शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग की जाएगी उसके बाद दूसरे शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग होगी पहले 177000 जो नियोजित शिक्षक साक्षमता पास कर चुके हैं उन्हें स्कूल अलर्ट किया जाएगा
पहले से जो नियमावली थी कि साक्षमता परीक्षा में अधिक अंक लाने वाले शिक्षकों को शहरी क्षेत्र में स्कूल अलॉट किए जाएंगे इस नंबर बेसिस के आधार पर ही साक्षमता पास शिक्षकों को विद्यालय अलॉट किए जाएंगे जिनका नंबर सबसे अधिक होगा उन्हें शहरी क्षेत्र के विद्यालय अलॉट किए जाएंगे इसी आधार पर सभी शिक्षकों को विद्यालय अलॉट किया जाएगा इस पर भी कमेटी के सदस्यों के बीच सहमति बन गई है
बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए बनी कमेटी अगले एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी। शनिवार को शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
दरअसल, शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए बनी कमेटी एक समेकित नीति बनाने पर काम कर रही है। शनिवार को हुई बैठक में शिक्षकों के सुविधाजनक पदस्थापन और शिक्षक पति-पत्नी को एक ही स्कूल में पदस्थापित करने जैसे विषयों पर चर्चा हुआ है हालांकि कोई ठोस निर्णय अभी नहीं हो सका है। शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए यह कमेटी सिर्फ सुझाव दे सकती है, अंतिम निर्णय सरकार को ही लेना है।
बता दें कि राज्य के करीब साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का सरकार का प्लान है। राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने के बाद इन शिक्षकों का दूसरे जिलों में ट्रांसफर किया जाएगा। कोई ठोस तबादला नीति नहीं होने के कारण इसमें दिक्कतें आ रही हैं।
जिसको लेकर सरकार ने इसके लिए नीति बनाने का फैसला लिया। इसको लेकर पिछले दिनों एक हाई लेबल कमेटी गठित की गई जो जल्द ही सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। शिक्षकों के लिए तबादला नीति बनने के बाद उसे कैबिनेट से पास किया जाएगा और इसके बाद शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम शुरू हो जाएगा।