सक्षमता पास शिक्षकों के कॉउंसलिंग के लिए हर जिले में लगेंगे 25 काउंटर, 100 से अधिक कर्मियों की होगी तैनाती
सक्षमता पास शिक्षकों के कॉउंसलिंग के लिए हर जिले में लगेंगे 25 काउंटर, 100 से अधिक कर्मियों की होगी तैनाती , किसी भी शिक्षकों को नही होगी परेसानी , शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को दिया निर्देश
जिले में 25 काउंटरों पर सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। 1 अगस्त से शुरू काउंसलिंग को लेकर जिले में तैयारी कर ली गई है। बुधवार को डीईओ अजय कुमार सिंह ने जिला निबंधन परामर्श केंद्र (डीआरसी) में काउंटर लगाने को लेकर निर्देश जारी किया।
इसके साथ ही काउंटरों पर अधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर पत्र जारी किया गया।
डीईओ ने कहा कि स्थानीय निकाय के प्रथम सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक और पुस्तकालयध्यक्ष की एक अगस्त से डीआरसीसी में काउंसलिंग होनी है। इसमें कागजात सत्यापन के लिए तिथि और टाइम स्लॉट निर्धारित किया गया है,
जिसके अनुसार ही संबंधित शिक्षक निर्धारित काउंटर पर जाएंगे। सभी काउंटरों पर पर्यवेक्षक और डाटा इंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही चार काउंटर पर एक नोडल अधिकारी की भी ड्यूटी लगाई गई है।