13 अगस्त तक कुल 2000 शिक्षकों की अंगूठे और आधार में है गलतियां, रोकी गईं इनकी कॉउंसलिंग,
साक्षमता प्रजापति नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग के दौरान 2000 ऐसे मामले सामने आए हैं अभी तक जिन में शिक्षकों की अंगूठे का निशान अथवा आधार कार्ड में लिखे नाम एवं नंबर मैच नहीं कर पा रहे हैं ऐसे शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी नहीं हो पा रही है ऐसी शिक्षकों को आगे क्या करना है इसको लेकर शिक्षा विभाग बाद में निर्णय लेगा और दिशा निर्देश जारी करेगा 1 अगस्त से शिक्षकों की काउंसलिंग की जा रही है
काउंसलिंग के दौरान साक्षमता परीक्षा के दौरान लिए गए अंगूठी के निशान का मिलन बायोमेट्रिक मशीन से किया जा रहा है साथी साक्षमता परीक्षा में दिए गए शिक्षकों के नाम के साथ आधार कार्ड पर लिखे नाम को भी मैच कराया जा रहा है अगर यह दोनों मैच नहीं हो रहे हैं तो उनकी काउंसलिंग लंबित की जा रही है उनकी काउंसलिंग फिर बाद में होगी
इसी क्रम में 2000 से अधिक शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी नहीं हो सकी है उनके अंगूठे का निशान मैच नहीं किया जा रहा है जो परीक्षा केंद्र में अंगूठा लिया गया था दूसरा आधार कार्ड जो परीक्षा केंद्र में दिखाया गया था उसके नाम में भी काउंसलिंग में अंतर पाया जा रहा है इस वजह से इन 2000 शिक्षकों की काउंसलिंग को रोक दी गई है और शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश मिलते ही उनकी काउंसलिंग फिर से की जाएगी
13 अगस्त तक कुल 50 फ्ट शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है साक्षमता परीक्षा होती दिन 187000 शिक्षकों की कौन सी होनी है इनमें करीब एक लाख की काउंसलिंग हो चुकी है सबसे अधिक 9850 शिक्षक दरभंगा जिले में है जिन्होंने साक्षमता परीक्षा पास की है इसी प्रकार कर्मचारी साक्षमता उत्तीर्ण सर्वाधिक शिक्षक समस्तीपुर में 8543 है मुजफ्फरपुर में 8156 है और सिवान में 7943 हैं काउंसलिंग के बाद इन शिक्षकों को नए स्कूलों में पदस्थापित किया जाना है