नियोजित शिक्षकों , टोला सेवकों, तालमी मरकज अन्य संविदा कर्मियों को नियमित नियुक्ति के समय उम्र व अंकों में मिलेगी वरीयता, प्रधान सचिव ने पत्र किया जारी
नियमित सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में संविदा कर्मियों को अधिकतम उम्र सीमा और परीक्षा प्राप्तांक में वरीयता मिलेगा सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शनिवार को जारी एक पत्र में यह जानकारी दी गई प्रथम सचिव डॉक्टर बी राजेंद्र ने सभी प्रमुख सचिव प्रधान सचिव सचिव पुलिस महानिदेशक एवं पर मंडलीय आयुक्तों को पत्र लिखकर कहा है कि वह अगली परीक्षाओं में इसका निश्चित रूप से पालन करें
इसका लाभ बिहार के नियोजित शिक्षकों टोला सेवकों ताल में मरकजों और अन्य संविदा कर्मियों के रूप में कार्य कर रहे संविदा कर्मियों को मिलेगा
असल में कई विभागों की ओर से सामान प्रतिशत भाग से दिशा निर्देश मांगा गया था इसमें पूछा गया था कि क्या संविदा कर्मियों को नियमित नियुक्ति के समय उम्र शीतलीकरण और प्राप्तांक में किसी एक में या दोनों में वरीयता दी जाएगी
समान प्रशासन विभाग के पत्र के अनुसार संविदा कर्मियों को दोनों में वार्ता मिलेगी नियुक्ति के लिए अगर दो परीक्षाएं प्रारंभिक और मुख्य होती है तो इसमें भी उन्हें दोनों में वार्ता मिलेगी क्योंकि संविदा कर्मियों की प्रतियोगिता ऐसी अभिव्यक्तियों से होगी जो तुरंत विश्वविद्यालय से निकले होंगे उम्र में अधिक अधिकता इसलिए क्योंकि संविदा कर्मी पहले से कम कर रहे हैं अंकों में अधिमंता उनके अनुभव के आधार पर दी जाएगी पत्र में कहा गया है कि अगर उन्हें अधिमंता ना मिले तो अधिक संविदा कर्मी वंचित हो जाएंगे