सरकारी स्कूलों में कार्य करने वाली रसोइयों के मानदेय में हुई दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी
मध्यान भोजन योजना के रसोइयों और सहायकों का मानदेय बढ़ जाएगा मध्यान भोजन निदेशालय की ओर से मानदेय में ₹2000 महीने तक वृद्धि करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है
निदेशालय के प्रस्ताव पर अब शिक्षा विभाग का अनुमोदन लेने की तैयारी है इसके बाद मंडे ड्यूटी पर स्वीकृति के लिए वित्त विभाग और फिर कैबिनेट के पास भेजा जाएगा कैबिनेट की स्वीकृति के बाद यह लागू कर दिया जाएगा वर्तमान में रसोइयों और सहायकों को ₹1600 महीना मानदेय मिलता है
प्रस्ताव पर मंजूरी के बाद रसोइयों और सहायकों का मानदेय ₹3600 प्रतिमा हो जाएगा मानदेय वृद्धि की मांग लंबे समय से चल रही है
केंद्र प्रायोजित इस योजना में 60% केंद्र और 40% राज्य कीजिए हिस्सेदारी होती है अभी रसोइयों के मानदेय पर केंद्र सरकार की ओर से मात्र ₹600 दिए जाते हैं सिर्फ ₹1000 की राशि राज्य सरकार अपनी पोस्ट देती है बता दे कि राज्य में रसोइयों की संख्या अभी 2 लाख से अधिक है