ऑनलाइन हाजरी बनाने के नियमो होगा सुधार, शिक्षको को मिलेगी छूट, शिक्षा विभाग के ACS ने कबूली ऑनलाइन हाजरी में समस्या की बात , बहुत जल्द इस पर ACS लेंगे निर्णय
शिक्षा विभाग शिक्षको पर हुई मेहरबान, ऑनलाइन हाजरी बनाने पर मिलेगी छूट , कियोंकि सरकारी स्कूलों के शिक्षक तो विद्यालय ससमय पहुंच जाते है लेकिन नेटवर्क के कारण उनकी उपस्थिति कभी 12 बजे कभी 2 बजे तो कभी 3 बजे बनती हैं ऐसे में शिक्षक काफी घबराए रहते है कहीं उनका वेतन तो नही कट जाएगा ।
इन समस्याओं पर शिक्षा विभाग के ACS की भी नजर है उन्होंने कहा कि राज्यभर के लगभग 80 हजार सरकारी स्कूलों में इंटरनेट की सुविधाएं उपलब्ध कराना मुशिकल कार्य है लेकिन हम लगे हुए हैं इन ऑनलाइन हाजरी बनाने ने नेटवर्क की जरूरत ही नही पड़े बिना नेटवर्क के ही शिक्षक ऑनलाइन हाजरी बना लें
शिक्षा विभाग के अधिकारी बीपीएससी शिक्षक पर मेहरबान हैं। अब इनको नई जिम्मेवारी मिलने की संभावना है। स्कूलों में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए नया नियम जारी किया है।
राज्यभर के शिक्षक ACS से ऑनलाइन हाजरी बनाने की छूट मांग रहे हैं , सेकड़ो ऐसे विद्यालय है जहाँ नेटवर्क नही रहने के कारण शिक्षक ऑनलाइन हाजरी नही बनाते हैं यदि हाजरी बनती भी ह तो काफी लेट से बनती है , ऐसी स्थिति में ऑनलाइन हाजरी सूटेबल नही है
इस समस्या को ACS S शिद्धार्थ भी देख रहे है उन्होंने कहा कि समस्या तो है शिक्षको को ऑनलाइन हाजरी बनाने पर मिलेगी छूट बहुत जल्द हम आदेश करेंगे जारी
अब नियोजित शिक्षकों की तुलना में बीपीएससी शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उनको प्रधानाध्यापक की जिम्मेवारी दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने एक पत्र के माध्यम से यह आदेश दिया है। इसमें स्पष्ट कहा गया कि नियोजित शिक्षक को प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेवारी नहीं दी जाएगी। किसी भी स्कूल में अगर स्थायी प्रधानाध्यापक नहीं हैं तो पुराने वेतनमान वाले शिक्षक को ही प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया जाएगा।
ये है नया नियम
अगर उस स्कूल में पुराने वेतनमान वाले एक से अधिक शिक्षक हैं तो जो शिक्षक सबसे वरिष्ठ होंगे, उन्हें ही प्रभारी प्रधानाध्यापक का पदभार सौंपा जाएगा। नए नियम के अनुसार नियोजित शिक्षकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद से हटा दिया जाएगा।
इस नए फैसले से नियोजित शिक्षकों पर असर पड़ेगा। जिले में बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक की भूमिका में हैं। उधर, डीपीओ स्थापना ने बताया कि विभाग का आदेश जारी हुआ है व सभी अधिकारियों को सूचना दिया गया है।
शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति बंद करने की मांग
भभुआ में स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक की गई।
बैठक में नियोजित शिक्षकों के काल बद्ध प्रोन्नति कार्य को पूर्ण करना नियोजित शिक्षकों के विद्यालय प्रभार मामले में शिक्षा विभाग का निर्गत पत्र पर रोक लगवाने, नियोजित शिक्षकों को सेवा निरंतर का लाभ सुनिश्चित करना, नियोजित शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानांतरण सुविधा की नीति को प्रारंभ करना, शिक्षकों का ऑनलाइन उपस्थिति बंद करना, आदि पर चर्चा की गई।