BPSC शिक्षिका का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, पुलिस ने बेडरूम से किया बरामद, मचा हड़कंप

BPSC शिक्षिका का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, पुलिस ने बेडरूम से किया बरामद, मचा हड़कंप

 

 

बेगूसराय में एक BPSC शिक्षिका का संदिग्ध अवस्था में शव किराये के मकान से बरामद किया गया है। शिक्षका की डेडबॉकी कमरे में बेड पर मिला है। पुलिस ने परिजनों के आने के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ कर बिछावन पर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच- पड़ताल में जुट गई है।

BPSC शिक्षिका का संदिग्ध अवस्था में मिला शव

ये घटना बलिया थाना क्षेत्र के बलिया बाजार स्थित एक मकान की है। मृतका की पहचान खगड़िया जिला के गोगरी जमालपुर निवासी मोहम्मद रकीब की 30 साल की पत्नी नाजिया परवीन के रूप में की गई है। वह बलिया प्रखंड के उर्दू प्राइमरी स्कूल हुसैना में बीपीएससी शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी।

बताया जा रहा है कि बेगूसराय सदर प्रखंड के लडुआरा निवासी मोहम्मद नसीम की पुत्री नाजिया परवीन की शादी करीब 8 वर्ष पहले गोगरी जमालपुर निवासी मोहम्मद रकीब के साथ हुई थी लेकिन पति-पत्नी में बनता नहीं था, वह अधिकतर समय मायके में ही रहकर पढ़ाई करती थी।

पिछले वर्ष 2023 में बीपीएससी टीआरई-1 में चुने जाने के बाद इसकी पोस्टिंग बलिया प्रखंड के हुसैना में हुई थी। करीब 6 महीने से वह बलिया में एक मकान में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। वहां से रोज ई-रिक्शा से स्कूल जाती थी। आज जब ई-रिक्शा वाला उसे ले जाने के लिए आया और फोन किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। कई बार फोन रिसीव नहीं करने पर उसने मकान मालिक और परिजनों को सूचना दी गई।

सामने दरवाजा तोड़ा गया तो वह बिस्तर पर मृत पड़ी थी। मुंह से हल्का झाग भी निकल रहा था। पति को भी सूचना दी गयी, लेकिन वहां आने के लिए तैयार नहीं हुआ। इस संबंध में घटनास्थल पर पहुंचे लडुआरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एहतशामुल हक अंसारी ने बताया कि नाजिया की मौत की सूचना मिलते ही हम लोग पहुंचे। छह महीने से उसका पति से कोई बात भी नहीं हुआ था। वह यहां अकेले रह रही थी, पति के साथ नहीं रहने के कारण काफी दुखी थी। ससुराल में सास और ननद भी दुर्व्यवहार करती थी। पति के भी साथ नहीं रहने के कारण काफी डिप्रेशन में रहती थी। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या हार्टअटैक से मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *