इस वजह से हो रही BPSC शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में देरी, करना पड़ सकता है लंबा इंतजार
BPSC Teacher Transfer: बिहार में 3.85 लाख शिक्षकों को ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए अभी 2 से 3 महीने और इंतजार करना पड़ सकता है. शिक्षकों का ट्रांसफर-पोस्टिंग अक्टूबर की जगह अब दिसंबर और जनवरी में होगा.
दरअसल, ट्रांसफर सॉफ्टवेयर अभी तक तैयार नहीं हो पाया है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अक्टूबर के अंत तक सॉफ्टवेयर बनाए जाने की बात कही है.
लेकिन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि अक्टूबर से 10 नवंबर तक दिवाली और छठ की छुट्टी है. जिसकी वजह से 15 नवंबर तक ही सॉफ्टवेयर पूरी तरह से बनकर तैयार होगा. जिसके बाद 10 दिनों तक सॉफ्टवेयर का ट्रायल होगा. इसके बाद शिक्षकों को 1 माह का समय दिया जाएगा, जिसमें वे ट्रांसफर के लिए आवेदन करेंगे.
आवेदन प्राप्त करने के बाद लिस्टिंग करके ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सॉफ्टवेयर बनाने के दौरान बार-बार तकनीकी समस्या आ रही है. शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि सॉफ्टवेयर की सभी परेशानियों को दूर करने के बाद ही उसे लॉन्च किया जाएगा.
इस आधार पर शिक्षकों को किया जाएगा स्कूल आवंटित
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षकों को स्कूल आवंटन रैंडमाइजेशन के आधार पर किया जाएगा. इस दौरान पंचायतों के मुताबिक शिक्षकों की संख्या से तुलना की जाएगी. यदि एक ही पंचायत में स्थित स्कूलों में उपलब्ध सीटों से शिक्षकों की संख्या अधिक होती है तो उनकी नियुक्ति रैंडमाइजेशन के आधार पर की जाएगी. रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया एक श्रेणी में शिक्षकों के लिए होगी. इसके साथ आयोग से नियुक्त, जो शिक्षक ट्रांसफर नहीं लेना चाहते हैं, वे आवेदन नहीं कर सकेंगे.
छठ दिवाली को लेकर शिक्षकों की ट्रेनिंग कैंसिल
बिहार के सभी जिलों में दीपावली और छठ पर्व को लेकर शिक्षकों का प्रशिक्षण 28 अक्टूबर से 9 नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है. ये 11 नवंबर से फिर शुरू किया जाएगा. इससे पहले 1 अप्रैल से 26 अक्टूबर तक शिक्षकों के प्रशिक्षण की रिपोर्ट मुख्यालय में भेजने को कहा गया है.
इस संबंध में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने सभी जिलों के डीईओ, सीटीई, डायट, पीटीईसी और बाइट के प्राचार्य को निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिला, प्रखंड में शिक्षकों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि, अब तक 1.20 लाख से अधिक शिक्षकों की ट्रेनिंग पूरी हो गई है.