एक ही स्कूल के 4 शिक्षक BPSC पास कर बन गए हेडमास्टर साहेब,बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ खुद भी जमकर की पढ़ाई…
गोपालगंज जिले के शिक्षकों ने हाल ही में घोषित BPSC हेडमास्टर-हेड टीचर परीक्षा के परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। जिले के कई शिक्षकों ने उच्च अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है और जिले का नाम रोशन किया है।
इन सफल शिक्षकों में नियोजित शिक्षक और बीपीएससी के टीआरई-1.0 तथा टीआरइ-2.0 के शिक्षक शामिल हैं।
कुचायकोट प्रखंड के सासामूसा स्थित इब्राहिम मेमोरियल प्लस टू स्कूल में कार्यरत चार शिक्षकों ने एक साथ इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए मिठाई खिलाई।
इन सफल शिक्षकों में से एक, सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर निवासी मनीष कौशल, इब्राहिम मेमोरियल में भूगोल शिक्षक हैं। 2014 में नियोजित शिक्षक बनने के बाद से उन्होंने लगातार अध्ययन जारी रखा और 2023 में बीपीएससी टीआरई पास किया। अब वे BPSC से हेडमास्टर भी बन गए हैं। मनीष कहते हैं, “शिक्षण कार्य के साथ-साथ मैंने हमेशा अपनी पढ़ाई जारी रखी। यह सफलता मेरी लगन और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।”
सासामूसा की रहने वाली रजनी कुमारी, जो इसी स्कूल में पॉलिटिकल साइंस की शिक्षिका हैं, ने भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। रजनी बताती हैं, “शिक्षण कार्य के साथ-साथ मैंने रात-दिन एक करके तैयारी की। स्कूल से घर आने के बाद भी मैं पढ़ाई करती थी।”
विजयीपुर प्रखंड की रहने वाली एक अन्य रजनी कुमारी, जो इब्राहिम मेमोरियल में हिंदी की शिक्षिका हैं, ने भी बेहतरीन अंकों के साथ परीक्षा पास की है।