राज्य के सभी सरकारी स्कूलों मे बहुत जल्द नियमित प्रधानाध्यापको की होंगी पोस्टिंग, शिक्षा विभाग जुटी है तैयारी मे,, इनके वेतन क्लियर करने मे जुटा विभाग, वेतन मामला क्लियर होते ही होंगी इनकी पोस्टिंग
बहुत जल्द अब बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में नियमित प्रधानाध्यापक की होगी नियुक्ति शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है
नवचयनित प्रधान अध्यापकों की वेतन का मामला बिहार सरकार ने नवचयनित प्रधानाध्यापकों के वेतन के मामले को सुलझाने में लगी है बहुत जल्द नव चयनित प्रधानाध्यापक का वेतन क्लियर कर उन्हें नए विद्यालय में पोस्टिंग कर दी जाएगी
जिले के प्रारंभिक , माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में अब जल्द ही नियमित हेडमास्टर पदस्थापित होंगे. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक स्कूलों के प्रधान शिक्षक व हाईस्कूलों के हेडमास्टर पद के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में जिले के कई शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं.
जिन्हें हेडमास्टर के पद पर जल्द ही पदस्थापित किया जाएगा. वर्तमान समय में जिले में करीब 1777 सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद रिक्त हैं. स्थापना डीपीओ जमालुद्दीन ने बताया कि जिले के 172 हाईस्कूलों में नियमित हेडमास्टर का पद रिक्त है. इसी तरह प्राथमिक स्कूलों में 992 नियमित प्रधान शिक्षक का पद रिक्त है. जिला शिक्षा विभाग द्वारा पिछले माह जिले के स्कूलों में हेडमास्टरों के रिक्त पदों की सूची विभाग को भेजी जा चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार मिडिल स्कूलों में हेडमास्टरों के रिक्त पदों की सूची फिलहाल शिक्षा विभाग को नहीं भेजी गई है. जानकारों के अनुसार, जिले के मिडिल स्कूलों में नियमित हेडमास्टर की नियुक्ति फिलहाल प्रोन्नति व्यवस्था से की जाती रही है. हालांकि जिले में लगभग 760 मिडिल स्कूलों में से करीब 613 स्कूलों में नियमित हेडमास्टर का पद रिक्त बताया गया है.
स्कूलों में होगा सुधार :जिले के स्कूलों में नियमित हेडमास्टर के पद पर पदस्थापन हो जाने पर स्कूलों के प्रशासनिक व्यवस्था में समुचित सुधार की उम्मीद जगी है. वर्षो से नियमित हेडमास्टर का पद रिक्त रहने से प्रभारी के सहारे हेडमास्टर का काम चलाया जा रहा है. इसमें समय-समय पर कतिपय स्कूलों में अनियमितता समेत प्रभार का आरोप-प्रत्यारोप का मामला उजागर होता रहा है. इससे संबंधित स्कूलों में शिक्षकों के गुटबाजी के बीच बच्चों के पठन-पाठन का कार्य भी प्रभावित होते रहता है. लेकिन अब विभाग द्वारा बीपीएससी से चयनित अभ्यर्थियों के नियमित हेडमास्टर के पद पर पदस्थापन किए जाने से स्कूलों में प्रशासकीय व पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनने की उम्मीद जगी है. बीपीएससी द्वारा हेडमास्टर पद के लिए अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी कर दी गई. विभाग द्वारा जिले को आवंटित चयनित सूची से नियमित हेडमास्टर का पदस्थापन किया जाना है.