हेडमास्टर सहित 242 शिक्षकों पर लटकी करवाई की तलवार, DEO के एक्शन से मचा ह्ड़कंप

हेडमास्टर सहित 242 शिक्षकों पर लटकी करवाई की तलवार, DEO के एक्शन से मचा ह्ड़कंप

 

बिहार में शिक्षा को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट मोड में है शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने को लेकर लगातार शिक्षा विभाग फर्जी वाले पर नकेल कश्ती नजर आ रही है, नया मामला बिहार के सिवान से सामने आया है, इस जिला में इस शिक्षा पोस्ट पोर्टल पर समय से हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों पर जिला के शिक्षा पदाधिकारी ने एक्शन ले लिया है अब इन पर कार्रवाई होना निश्चित माना जा रहा है

साथ ही सभी को 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश भी दिया है.

242 शिक्षकों ने नहीं बनाई हाजिरी

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि शुक्रवार को विद्यालय खुलने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को सुबह सात बजे तक हर हाल में ई-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी बना लेनी है. लेकिन, जांच में पाया गया कि जिले के अलग-अलग विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित 242 शिक्षकों ने विभागीय निर्देश का पालन नहीं किया है और अपनी हाजिरी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नहीं बनाई थी.

जवाब दें, नहीं तो कटेगा वेतन

समय से हाजिरी नहीं बनाने को लेकर सिवान डीईओ ने सभी 242 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश भी दिया है. साथ ही डीईओ ने कहा है कि सकारात्मक जवाब नहीं देने की स्थिति में उस दिन का वेतन ‘नो वर्क नो पे’ के आधार पर कटौती कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *