बिहार के इस स्कूल के आगे दिल्ली मुंबई कोलकाता के सभी स्कूल फेल, देश भर मे है ये नंबर 1 स्कुल

बिहार के इस स्कूल के आगे दिल्ली मुंबई कोलकाता के सभी स्कूल फेल, देश भर मे है ये नंबर 1 स्कुल

 

 

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के द्वारा संचालित सरकारी स्कूल पूरे देश भर में ऐसे 33 सरकारी स्कूल संचालित किए जाते हैं जिनमें से एक बिहार के गोपालगंज जिले में संचालित की जा रही है जो दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों के स्कूलों से बेहतर है

इस उपलब्धि के लिए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सैनिक स्कूल गोपालगंज के प्राचार्य कर्नल अमित डागर को सम्मानित किया. यह सम्मान सैनिक स्कूल तिलैया में आयोजित प्राचार्य सम्मेलन के दौरान दिया गया, जिसमें देशभर के सैनिक स्कूलों के प्राचार्यों को सम्मानित किया गया.

Bihar Top School: पहली बार हासिल किया पहला स्थान

सैनिक स्कूल गोपालगंज ने सीबीएसई बोर्ड की 2022-23 सत्र की 10वीं की परीक्षा में देश के सभी सैनिक स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह रैंक पिछले वर्ष घोषित होनी थी, लेकिन प्राचार्य सम्मेलन न होने के कारण यह सम्मान अब मिला. तिलैया में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में इस रैंक की घोषणा की गई तथा सैनिक स्कूल गोपालगंज को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र दिया गया. अन्य अच्छा प्रदर्शन करने वाले सैनिक स्कूलों को भी समान रूप से सम्मानित किया गया.

Sainik School Gopalganj in Hindi: प्राचार्य ने दिया धन्यवाद

प्राचार्य कर्नल अमित डागर ने इस सफलता का श्रेय स्कूल के विद्यार्थियों, उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर अदिति घोष, प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर पीयूष कुमार तथा स्कूल के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को दिया. उन्होंने सभी को बधाई दी तथा कहा कि इस उपलब्धि से स्कूल व राज्य का नाम रोशन हुआ है. उन्होंने उम्मीद जताई कि स्कूल भविष्य में भी इसी तरह सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएगा.

Best Sainik Schools in Hindi: शानदार परीक्षा का रहा था रिजल्ट

सैनिक स्कूल गोपालगंज के 64 छात्र-छात्राएं 2022-23 सत्र की 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी छात्रों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया और प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. अधिकांश छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को प्रथम स्थान दिलाया. इस सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार के सतत प्रयास और कड़ी मेहनत को जाता है. प्राचार्य कर्नल अमित डागर ने कहा कि हम विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का गौरव बढ़ाएंगे.

सैनिक स्कूल गोपालगंज की यह उपलब्धि साबित करती है कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है और यह प्रेरणा देती है कि अगर सही दिशा में काम किया जाए तो बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *