सक्षमता पास शिक्षकों को मिला स्थगित वेतन, BPSC शिक्षक लगाए बैठे हुए है वेतन का आस

सक्षमता पास शिक्षकों को मिला स्थगित वेतन, BPSC शिक्षक लगाए बैठे हुए है वेतन का आस

 

इसके बाद निराश होकर लगभग आधा दर्जन से अधिक की संख्या में शिक्षक गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे थे। दरअसल, 19 मार्च को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सन्हौला प्रखंड के बारी आदर्श उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया गया था।

स्कूल के निरीक्षण में क्या पता चला?

निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि वहां पर रूटीन के हिसाब से बच्चों को पढ़ाया नहीं जाता है। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक सहित वहां कार्यरत सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया था। साथ ही साथ एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया था।

फंस गई बीपीएससी शक्षकों की सैलरी

इसी बीच सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शिक्षकों को एचआरएमएस पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग होने के बाद मुख्यालय स्तर से ही वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया था। इसमें स्कूल में कार्यरत विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान हो गया, जबकि बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों का वेतन भुगतान फंस गया।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पास पहुंचे शिक्षक

शिक्षकों ने बताया कि कई बार कहने के बावजूद भी स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा जिला शिक्षा विभाग को अब्सेंटी नहीं भेजी गई है। अगर उपस्थिति विवरणी भेजी जाती तो हम लोगों को भी वेतन मिल जाता। सभी शिक्षक अपनी शिकायत लेकर पहले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के पास पहुंचे थे।

डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि पहले प्रधानाध्यापक के माध्यम से उपस्थिति विवरणी के विभाग को उपलब्ध करवाएं। उसके बाद ही यहां से वेतन भुगतान की प्रक्रिया होगी।

इस पर शिक्षकों ने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों को पूरे माह का वेतन मिला है। हम लोगों को भी एक दिन का स्थगित वेतन जोड़कर मिले। जिस पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *