Bihar मे शिक्षकों के साथ ही साथ 6 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, प्रमोशन की राह अब होगी तेज, नीतीश सरकार ने किया सेवा अवधि में 4 साल तक की कटौती
बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। अब प्रमोशन के लिए बरसों की लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए प्रोन्नति की न्यूनतम सेवा अवधि में दो से चार साल तक की कटौती कर दी है।
इस बदलाव से राज्य के लगभग छह लाख कर्मचारी, जो विभिन्न विभागों में वेतन स्तर 4 से 6 के बीच कार्यरत हैं, को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार के इस कदम को “प्रशासनिक सुगमता और कर्मचारी संतुष्टि” की दिशा में बड़ा सुधार माना जा रहा है।
बता दें जून 2018 में सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आधार पर सेवा अवधि का निर्धारण किया गया था। लेकिन इसके बाद वेतन स्तर 4 के अंतर्गत आने वाले कई कर्मचारियों ने प्रोन्नति अवधि को कम करने की मांग की थी। उन आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने नियमावली में संशोधन कर यह निर्णय लिया।
अब नज़र डालिए कि कौन से स्तर पर कितनी राहत मिली है:
पे लेवल 4 से 5: न्यूनतम सेवा अवधि में 3 वर्ष की कमी
पे लेवल 5 से 6: प्रमोशन के लिए जरूरी अवधि में भी 3 वर्ष की कटौती
पे लेवल 6 से 7: सेवा अवधि में 4 वर्ष तक की राहत
इस निर्णय से स्पष्ट है कि अब कर्मियों को पहले से तेज़ी से करियर ग्रोथ का मौका मिलेगा। नौकरी में उत्साह और दक्षता दोनों को प्रोत्साहन मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों के बीच इस फैसले ने उम्मीद और ऊर्जा का नया संचार किया है।