आवंटित स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों ने किया योगदान
जिले में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 1798 नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं को ग्रामीण इलाके के स्कूलों से ट्रैक कर दिया गया है वहीं बीएससी से चयनित वैसे शिक्षक जो कि पहले से ही नियोजित शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं वह अपने मूल स्कूलों में ही बने रहेंगे इस बीच विभागीय निर्देश के अनुरूप नव नियुक्त शिक्षकों ने ग्रामीण इलाके की आवंटित स्कूलों में सोमवार को योगदान कर लिया
विभाग के निर्देशानुसार नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाएं निर्धारित समय के अनुरूप योगदान किया इस क्रम में शहर से इतना पटना समेत दुर्दशा के शिक्षक शिक्षिकाएं विशेष करना नियुक्त महिला शिक्षकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी सुदूर भर्ती ग्रामीण इलाके में स्कूल आवंटन करने के कारण उनके लिए समय पर स्कूल पहुंचकर योगदान करना काफी मुश्किल साबित हो रहा था
प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाके के स्कूलों में योगदान करने वाले नव नियुक्त शिक्षक 13 नवंबर से 18 नवंबर तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिस प्रखंड के विद्यालय से संबद्ध किए गए हैं इस प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में ओरिएंटेशन कार्यक्रम में 13 नवंबर से शामिल होंगे ओरिएंटेशन कार्यक्रम 18 नवंबर तक चलेगा जिले के सभी 19 प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं को ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल होना सुनिश्चित करेंगे प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षक बिहार लोक सेवा आयोग से ऐसे भी शिक्षक हैं जो पूर्व से नियोजित शिक्षक भी हैं पूर्व से नियोजित शिक्षक अपने पूर्व विद्यालय में 11 नवंबर तक बने रहेंगे ।
इनके बाद उन्हें ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रकट संसाधन केंद्र आवंटित किया जाएगा इसके लिए संबंधित शिक्षा का पता विद्यालय का नाम मोबाइल नंबर विभाग को उपलब्ध कराएंगे गौर करने वाली बात है कि माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के आधार पर नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को तालुका तत्काल ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय से संबंध करने का निर्देश दिया था इसके मध्य नजर नियुक्त विद्यालय अध्यापक को स्कूल से संबद्ध किया गया है स्कूल में जिन शिक्षकों को संबंध किया गया वह 6 से 11 नवंबर तक विद्यालय अध्यापन का कार्य करेंगे