शिक्षकों के लिए बड़ी खबर , सरकारी स्कूलों का संचालन 29 फरवरी से 10 बजे से शाम 4 बजे तक , माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश
बिहार में विद्यालय संचालन के समय में उथल-पुथल के बावजूद आखिरकार माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने 20 फरवरी को जारी पत्र जिसमें शिक्षकों को प्रातः 9:00 बजे से 5:00 बजे तक विद्यालय संचालन का आदेश दिया गया था उसे तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए 28 फरवरी को शिक्षकों के लिए 9:45 में विद्यालय में उपस्थित और बच्चों के लिए 10:00 बजे विद्यालय में उपस्थित एवं शिक्षकों के लिए 10:15 पर विद्यालय से रवानगी और बच्चों के लिए 4:00 बजे छुट्टी से संबंधित आदेश पत्र आज जारी कर दिया गया
शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री के सदन में दिए आदेश के अनुसार विद्यालय के संचालन में संशोधित करते हुए मुख्यमंत्री के आदेशानुसार विद्यालय संचालन का पत्र जारी कर दिया है ।
अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक ही किया जाएगा लेकिन शिक्षकों को 15 मिनट पहले विद्यालय आना है और छुट्टी के 15 मिनट बाद विद्यालय छोड़ना है जबकि बच्चों के लिए समय सीमा 10:00 बजे से 4:00 बजे तक रखी गई है ।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने आदेश में संशोधित करते हुए कहा है कि अब चेतना सत्र 10:30 तक चलेगा और पहले घंटी 10:30 से 11:20 तक संचालित किया जाएगा वहीं बच्चों के मध्यान भोजन के लिए 2:00 बजे से 2:40 तक का समय निर्धारित किया गया है