विद्यालय निरीक्षण करने गए DEO और हेडमास्टर के बीच हुई जमकर मारपीट , DEO साहेब का फूटा सर , हेडमास्टर को भी लगी गम्भीर चोट

विद्यालय निरीक्षण करने गए DEO और हेडमास्टर के बीच हुई जमकर मारपीट , DEO साहेब का फूटा सर , हेडमास्टर को भी लगी गम्भीर चोट

 

मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत अख्तियारपुर परेया पंचायत के करमचंद रामपुर बलड़ा माध्यमिक विद्यालय में सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे निरीक्षण के दौरान डीईओ अजय सिंह और प्राचार्य राकेश कुमार के बीच झड़प हो गयी.

दौरान स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.

पुलिस ने की मामले की जांच

मारपीट की सूचना पाकर कुढ़नी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर मामले की जांच की. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही मारपीट में घायल हुए प्राचार्य बेहतर इलाज के लिए वहां से चले गये थे. वहीं डीईओ भी बेहतर इलाज के लिए रवाना हो गये. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

क्या बोले प्राचार्य

घायल प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने फोन पर बताया कि मैं डीईओ के साथ साढ़े तीन बजे पहुंचा और कक्षा में पढ़ रहे सभी छात्रों का निरीक्षण किया. इसके बाद वह प्राचार्य कक्ष में आकर बैठ गये और मुझ पर स्कूल में बच्चे की उपस्थिति, तोड़फोड़ समेत अन्य आरोप लगाने लगे. जब मैंने उसे स्कूल के विकास पर होने वाले खर्च के बारे में बताया तो वह भड़क गए और मेज पर रखे स्टांप पैड से मेरी नाक और चेहरे पर वार कर दिया.

मैं मदद के लिए चिल्लाया. इसी बीच उनके साथ अन्य लोग भी आ गये. उन तीनों ने मुझ पर भी हमला कर दिया, वही डीईओ जो मेरे साथ मारपीट कर रहे थे, उन्होंने गुस्से में आकर अपना संतुलन खो दिया और टेबल टॉप के शीशे से टकरा गये, जिससे वे आंशिक रूप से घायल हो गये. साथ ही उन सभी ने मुझे लोहे के माइक से पीटा, जिससे मुझे काफी गंभीर चोटें आयीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *