थंब इंप्रेशन व बायोमेट्रिक सत्यपन में नहीं आए नियोजित शिक्षकों को 21 मार्च के बाद भेजी जायेगी नोटिस
साक्षरता परीक्षा को लेकर जिन 1205 नियोजित शिक्षकों को जांच के घेरे में शिक्षा विभाग ने दिया है उनके चरण वध सत्यापन विभाग में बुलाकर किया जा रहा है
यह प्रक्रिया 21 मार्च तक पूरी हो जाएगी इस समय तक विभाग में जाकर सत्यापन नहीं करने वाले नियोजित शिक्षकों को 21 मार्च के बाद नोटिस भेजा जाएगा इस संबंध में जिलों को भी आवश्यक कारवायिका निर्देश जाए ताकि हर शिक्षक के प्रमाण पत्र का सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित किया जा सके इन 1205 में वैसे शिक्षक शामिल हैं जिनके शिक्षक पात्रता परीक्षा B.Tech या सीटेट या स्टेट का रोल नंबर 1 से अधिक के समान है
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह सूची विभाग को सोप थी इसके बाद विभाग ने तो शिक्षकों का एक समान रोल नंबर के कर्म की जांच करने का निर्णय लिया है इस कड़ी में सभी को अलग-अलग दिन विभाग में बुलाया जा रहा है शिक्षा विभाग से मेरी जानकारी के अनुसार इन 1205 में 345 ऐसे शिक्षक हैं जो सक्षम का परीक्षा के दो आवेदन फार्म भरे हैं इनका भी सत्यापन होगा कि आखिर इन्होंने ऐसा क्यों किया इन सभी को विभाग में स्थापित कमान एंड कंट्रोल सेंटर में बुलाकर सत्यापन किया जा रहा है
50 से अधिक शिक्षकों का सत्यापन हो चुका है विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि हर दिन शिक्षकों को बुलाया जा रहा है 21 मार्च के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी कौन-कौन से शिक्षक नहीं आए हैं इसके बाद इन्हें नोटिस भेजा जाएगा और उन पर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी