के के पाठक के आदेश पर भड़के MLC जीवन कुमार, के के पाठक को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के सब्र का इम्तिहान न ले , सब्र का बांध टूटने पर आएगा महाप्रलय, जिसे रोक पाना होगा नामुकिन
बिहार में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव के साथ कड़ाई शुरू हो चुकी है. सुबह 6 बजे से ही निरीक्षण पदाधिकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. बता दें कि स्कूल पहुंचते ही 6 बजे से 6.10 तक फोटो भेजना अनिवार्य किया गया है.
नोटकैम के माध्यम से फोटो, नाम और स्कूल का नाम भेजना अनिवार्य है.
लेट से पहुंचने या फोटो नहीं भेजने पर शिक्षकों का वेतन काटे जाने का आदेश है.
बिहार के 18 जिलों में हीट वेव का अलर्ट
पटना. बिहार में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, गया, बांका, शेखपुरा, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, जहानाबाद और पटना में अलर्ट लोगों से हीट वेव में सावधानी बरतने की अपील की है.
टाइमिंग के नए फरमान को तुरंत वापस करें केके पाठक-जीवन कुमार
पटना. बिहार में एक बार फिर शिक्षक और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आमने-सामने हो गए हैं. नए आदेश के मुताबिक अब स्कूल सुबह 6 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चलेंगे. सरकारी स्कूलों की टाइमिंग बदलने के बाद इस पर सियासत भी गर्म है. स्कूल की टाइमिंग को लेकर एमएलसी जीवन कुमार भड़क गए हैं और उन्होंने केके पाठक को चेतावनी देते हुए कहा है कि जन प्रतिनिधियों का अब इम्तिहान नहीं लें और सरकार को बदनाम करने की कोशिश नहीं करें. सुबह 6 बजे स्कूल का संचालन कहीं से सही नहीं है क्योंकि महिला शिक्षिकाओं के साथ कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है ऐसे में क्या केके पाठक सुरक्षा की जिम्मेवारी लेंगे. जीवन कुमार ने कहा कि इतिहास में अबतक 6 बजे से कभी भी स्कूलों का संचालन नहीं हुआ है. एमएलसी ने कहा कि खुद केके पाठक का परिवार नहीं है तो वह किसी परिवार का दर्द क्या जानेंगे. टाइमिंग के नए फरमान को तुरंत वापस करें.
अब बच्चों को मिड डे मील में मिलेगा गर्म दूध
पटना. बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील में गर्म दूध मिलने वाला है. इसको लेकर मध्याह्न भोजन निदेशक ने आदेश जारी किया है. क्लास 1 से लेकर 8 तक के बच्चों को दूध मिलेगा. बताया जा रहा है कि प्रत्येक मंगलवार को मेनू में दूध रहेगा. क्लास 1 से 5 के लिए 100 एमएल और क्लास 6 टू 8 के लिए 150 एमएल दूध दिए जाएंगे. सभी भोजन की आपूर्ति करनेवाले एनजीओ को आदेश दिया गया है.