बड़ी खबर, BPSC व सक्षमता पास शिक्षकों को दुर्गा पूजा का मिला उपहार, थोड़ी देर मे ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी नियमावली से संबंधित जारी होगा आदेश पत्र
अभी अभी सचिवालय से जानकारी प्राप्त हुई है की सक्षमता पास व BPSC शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी को अभी अभी हरि झंडी मिल गईं है, आज ही थोड़ी देर मे शिक्षा विभाग जारी करेगा पत्र, शिक्षकों से लिए जाएंगे आवेदन, इस संबंध मे कुछ देर मे नियमावली होगा जारी
बिहार में तबादला पॉलिसी की राह देख रहे प्रदेश के लाखों शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. बिहार में BPSC शिक्षकों को सरकार ने दुर्गा पूजा का उपहार दिया है. लंबे इंतजार के बाद शिक्षकों के तबादला नीति को सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गयी है.
शिक्षा विभाग कुछ देर में ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी को जारी करने वाला है. सरकार के इस फैसले पर शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है. शिक्षकों ने इसे नवरात्रि में सरकार की ओर से मिला उपहार बताया है. दोपहर बाद शिक्षा मंत्री प्रेस को संबोधित करेंगे.
लंबे समय से था शिक्षकों को इंतजार
बिहार में शिक्षकों के स्थानांतरण नीति को लेकर लगभग तीन महीने से जारी इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. विभाग ने सोमवार को बताया कि सरकार की ओर से तबादला नीति को मंजूरी मिली है. लगभग 85 दिनों से इस पर लगातार मंथन किया जा रहा था. अब इस पॉलिसी को लागू कर दिया जायेगा. बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग वाली नीति को 30 सितंबर तक पूरी तरह कंप्लीट कर लिया गया था. उसके बाद विभाग ने आज इसे आधिकारिक तौर पर जारी करने की बात कही है.
इन लोगों को मिलेगी राहत
ट्रांसफर पोस्टिंग नीति के बन जाने से बिहार के उन शिक्षकों को फायदा होगा, जो पति-पत्नी शिक्षक हैं. इसके अलावा कोई शिक्षक किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है. इस ट्रांसफर पोस्टिंग नीति में दिव्यांग शिक्षकों और असाध्य रोगों से पीड़ित शिक्षक, महिला शिक्षक और शिक्षक दंपति से जुड़े आवेदन को विशेष प्राथमिकता देने की बात कही गई है. सरकार की ओर से जारी हुई इस तबादला नीति से 1.87 लाख सक्षमता पास शिक्षकों की पोस्टिंग का रास्ता भी अब साफ हो गया है.