बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, सीएम नीतीश की अध्यक्षता में लिए गए बड़े फैसले, 55 एजेंडों पर लगी मुहर, शिक्षकों को नीतीश केबिनेट की नए साल मे मिली सौगात 

बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, सीएम नीतीश की अध्यक्षता में लिए गए बड़े फैसले, 55 एजेंडों पर लगी मुहर, शिक्षकों को नीतीश केबिनेट की नए साल मे मिली सौगात 

 

बिहार मंत्रिमंडल की शुक्रवार को बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के विकास, रोजगार सृजन सहित ढांचागत विकास के एजेंडों पर मुहर लगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से बताया गया कि मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 55 एजेंडों को स्वीकृति मिली.

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पर्यटन विभाग, परिवहन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग सहित कई अन्य विभागों से जुड़े विभिन्न एजेंडों को मंत्रीमंडल ने अपनी मंजूरी प्रदान की. इसमें कुल 55 एजेंडों की स्वीकृति शामिल रही.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मौजूदा नीतीश कुमार सरकार का राज्य बजट पेश होने वाला है। इसके अलावा, इसी महीने मंत्रिमंडल में एक-दो बदलाव के साथ चार-छह जुड़ाव भी होना है। मतलब, चेहरा बदलने से लेकर नए चेहरों को मौका देने तक की तैयारी है। इतना कुछ होने वाला है, इसका प्रमाण खरमास में शुक्रवार को हुई नीतीश कुमार मंत्रिपरिषद् की बैठक में सामने आ गया।

कैबिनेट बैठक में पास हुए प्रस्तावों की सूची लंबी ही नहीं, बल्कि भारी-भरकम भी है। इसमें ज्यादातर फैसले व्यय, यानी खर्च की स्वीकृति से जुड़े हैं। यहां तक कि पटना की तर्ज पर बिहार के 26 जिलों में 72 जगहों पर वाहन चालान के लिए सीसीटीवी लगवाने के लिए भी पैसों की स्वीकृति दे दी गई है। शुक्रवार को कुल 52 प्रस्तावों पर सहमति बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *