बेंच-डेस्क खरीद में कथित गड़बड़ी मामले में डीएम ने डीईओ व डीपीओ से किया शोकॉज

बेंच-डेस्क खरीद में कथित गड़बड़ी मामले में डीएम ने डीईओ व डीपीओ से किया शोकॉज

 

बेंच डेस्क खरीद में कथित गड़बड़ी मामले में डीएम ने डीईओ व डीपीओ से किया शोकॉज मामले की डीडीसी की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी ने की थी जांच जिला निगरानी समिति ने 20 दिन पहले की थी मामले पर सुनवाई, डीएम को भेजी थी रिपोर्ट अस्थावां विधायक ने डीईओ व डीपीओ पर नियम के विरुद्ध काम करने का लगाया था आरोप विधायक ने कहा-जांच समिति ने माना है बेंच-डेस्क की खरीदारी में हुई है गड़बड़ी फोटो : बेंच-डेस्क : बिहारशरीफ स्कूल में बेंच-डेस्क पर बैठे छात्र।

सरकारी स्कूलों में बेंच-डेस्क की खरीदारी में कथित रूप से गड़बड़ी मामले में डीएम शशांक शुभंकर ने डीईओ राजकुमार व तत्कालीन डीपीओ सुजीत कुमार राउत से स्पष्टीकरण किया है।

स्पष्टीकरण में कहा है कि अस्थावां विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार द्वारा सरकारी स्कूलों में बेंच-डेस्क खरीदारी में नियम का उल्लंघन करने की शिकायत पर जिला निगरानी समिति गठित कर मामले की जांच करायी गयी थी। डीडीसी सह जिला निगरानी समिति के अध्यक्ष श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर की अध्यक्षता में मामले की जांच करायी गयी।

जिला निगरानी समिति द्वारा भेजी गयी जांच रिपोर्ट में बेंच-डेस्क आपूर्ति की 10 बिंदुओं के लगाए गए आरोपों में आरोप नंबर नौ में कहा गया है कि आपके कार्यालय द्वारा एक खास चहेती कंपनी को बेंच-डेस्क आपूर्ति के लिए कहा गया, जो बिल्कुल नियम विरुद्ध है। इस संबंध में भेजी गयी रिपोर्ट संतोजनक नहीं है। जांच में आपके विरुद्ध कार्रवाई की अनुसंशा की गयी है।

डीएम ने डीईओ व डीपीओ को हफ्तेभर के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का आदेश दिया है। 20 दिन पहले हुई थी सुनवाई : बेंच-डेस्क आपूर्तिकर्ता एजेंसी की शिकायत को प्रथमदृष्ट्या आंशिक रूप से सही मानते हुए डीएम शशांक शुभंकर ने डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक

खांडेकर को जांच की जिम्मेवारी दी थी। डीडीसी ने मामले की बारीकी से जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम बनायी थी। टीम में भूमि सुधार उपसमाहर्ता राजश्री ऐश्वर्या, साइबर सेल के डीएसपी ज्योति शंकर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण अधिकारी, भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार वर्मा और सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक श्वेता गुप्ता को शामिल किया गया था।

विधायक ने कहा फिर से विस में उठाएगें मामला : अस्थावां विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में 20-22 करोड़ से बेंच-डेस्क की खरीद की गयी है। इसकी खरीद की पूरी जिम्मेवारी हेडमास्टर को थी। लेकिन, डीईओ व डीपीओ ने अपने चहेतों को आपूर्तिकर्ता एजेंसी बनाकर करोड़ों की हेरा-फेरी की है। इसके संबंध में विधानसभा में भी आवाज उठायी जा चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इसकी शिकायत की गयी है।

विधानसभा सत्र में फिर से मामलें को उठाया जाएगा। गड़बड़ी करने वालो पर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। अधिकारी बोले : मामला काफी संगीन है। सरकारी राशि से बेंच-डेस्क खरीदने का आदेश दिया गया था। लेकिन, कम गुणवत्ता का सामान की खरीदारी करना अथवा किसी खास कार्य एजेंसी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लिये गये निर्णय में डीईओ दोषी पाये गये हैं। ऐसे में उनसे शोकॉज पूछा गया

है। जवाब सही नहीं पाये जाने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। शशांक शुभनकर, डीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *