बक्सर में दो शिक्षिकाओं को सेवा मुक्त करने का जारी किया गया पत्र, बीडीओ की कार्रवाई से मचा हड़कंप
जिले के राजपुर प्रखंड के अमरपुर एवं छतौना मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका पिछले तीन वर्षों से स्कूल नहीं आ रही है, जिन पर विभाग के तरफ से जांच के बाद बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने सेवा मुक्त करने के लिए पत्र जारी कर दिया है.
विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 एवं 23 से अमरपुर विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका विभा गुप्ता एवं छतौना विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका सुषमा कुमारी यह अपने विद्यालय से विगत तीन वर्षों से गायब है.
बीडीओ ने सेवा मुक्त करने का जारी किया पत्र
विद्यालय के संबंधित प्रधानाध्यापक द्वारा कई बार इन शिक्षिकाओं को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया. शिक्षा विभाग को भी मार्गदर्शन के लिए भेजा गया. इसके बाद भी इन शिक्षिकाओं के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. एक बार पुनः विभाग के तरफ से जारी पत्र के आलोक में जांच की प्रक्रिया की गई. इसके बाद भी यह दोनों शिक्षिका अपने विद्यालय में पढ़ाने के लिए नहीं आ रही है. इसके बाद बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने सेवा मुक्त करने के लिए पत्र जारी कर दिया है.
शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
विभाग के तरफ से नियमानुकूल सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए इन्हें सेवा मुक्त करने का फरमान जारी कर दिया है. इससे पहले छितन डीहरा मध्य विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षिकाओं को सेवा मुक्त कर दिया गया है. तब तक इन शिक्षिकाओं के ऊपर हुई कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. विदित हो कि पिछले दो सप्ताह में विभाग के तरफ से की गई इस बड़ी कार्रवाई से शिक्षा महकमा में हड़कंप मच गया है.