मौजूदा सत्र में सेवाकालीन प्रशिक्षण नहीं लेने पर रूकेगी वार्षिक वेतन वृद्धिः डीईओ
वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान सरकारी विद्यालय में कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण ट्रेनिंग कॉलेज में दिया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में सभी बीईओ को 24 घँटे के अंदर वैसे शिक्षकों की सूची मांगी गयी है जो अब तक मौजूदा सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किए हैं।
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से सभी सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है। डीईओ ने चेतावनी दी है कि किसी वजह से प्रशिक्षण नहीं करने वाले शिक्षकों को सालाना मिलने वाले वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि या तो जिला कार्यालय द्वारा अब तक प्रशिक्षण के लिए नाम नहीं जोड़ने या वार्षिक माध्यमिक परीक्षा मूल्यांकन कार्य के कारण अभी भी कई शिक्षकों ने मौजूदा सत्र में सेवाकालीन प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है।