35334 हेड टीचरों की नये सिरे से हुई पोस्टिंग, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

35334 हेड टीचरों की नये सिरे से हुई पोस्टिंग, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की तैनाती के लिए 35,334 सफल अभ्यर्थियों को नये सिरे से जिला आवंटित किया गया है।

सफल अभ्यर्थियों से प्राप्त विकल्प एवं जिलावार उपलब्ध रिक्तियों के आलोक में सॉफ्टवेयर के माध्यम से संबंधित कमेटी द्वारा जिला आवंटित करने की अनुशंसा की गयी है।

इससे संबंधित आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर से मंगलवार को जारी हुआ है। 35,334 सफल अभ्यर्थियों के जिला आवंटन की सूची भी जारी कर दी गयी है।

प्राथमिक विद्यालयों में 37,943 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति हेतु बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा ली गयी थी। परीक्षा के आधार पर आयोग ने 36,947 सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की। इनमें 36,742 सफल अभ्यर्थी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर स्थानीय निकाय शिक्षक के रूप में पंजीकृत हैं।

हालांकि, राज्य में वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 37,943 से 37,977 हो गयी है। सफल अभ्यर्थियों की विभिन्न चरणों में काउंसलिंग करायी गयी। इसमें 36,092 सफल अभ्यर्थियों के कागजात व दस्तावेज सही पाया गया। पोस्टिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों से आनलाइन तीन-तीन जिले के विकल्प भी लिया गया।

विकल्प देने वाले 35,386 स्थानीय निकाय शिक्षकों में से 35,333 शिक्षकों के सभी कागजात दस्तावेज सही पाया गया। विकल्प के अनुरूप उन्हें जिला आवंटित किया गया। उसके बाद आवंटित जिले को निरस्त कर नये सिरे से जिला आवंटन का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *