बिहार में 21 अक्टूबर से छह चरणों में मतदान, 24 नवंबर को रिजल्ट? चुनाव आयोग ने कहा-

बिहार में 21 अक्टूबर से छह चरणों में मतदान, 24 नवंबर को रिजल्ट? चुनाव आयोग ने कहा- खबर फर्जी है

 

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें अभी घोषित नहीं हुई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव 21 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच 6 चरणों में कराए जाने का दावा किया जा रहा है।

चुनाव आयोग ने इस दावे का खंडन किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी बयान में स्पष्ट किया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है। इसलिए सोशल मीडिया पर चल रहीं खबरों को गलत बताया है।

चुनाव आयोग के बयान में कहा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में बिहार विधानसभा चुनाव छह चरणों में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच कराने और रिजल्ट 24 नवंबर को घोषित होने की खबरें चल रही हैं। यह दावा पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है। सच्चाई यह है कि देश में चुनावों की तारीखें केवल भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा घोषित की जाती हैं। आयोग की आधिकारिक घोषणा के बिना किसी भी तरह की तारीख या चरणों की जानकारी का प्रचार करना गैरकानूनी है और मतदाताओं को भ्रमित करने वाला है।

बिहार में चल रहा वोटर का गहन पुनरीक्षण

चुनाव आयोग फिलहाल बिहार में मतदाताओं का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करने में जुटा है। 22 साल बाद हो रहे इस सर्वे में घर-घर जाकर वोटर का सत्यापन किया जा रहा है। यह काम जुलाई तक चलेगा। इसके बाद वोटर लिस्ट को अपडेट कर दावा-आपत्तियां मांगी जाएंगी। फिर 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी।

अक्टूबर में घोषित हो सकता है चुनाव कार्यक्रम

फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखें घोषित होते ही बिहार में आचार संहिता लग जाएगी। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। आयोग के सामने इससे पहले राज्य में चुनाव कराने की बाध्यता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *