झूमते हुए शिक्षक ने कहा – निलंबित ही तो करोगे न.आधी सैलरी फिर भी मिलेगी
शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल में बैठा नजर आ रहा है. यही नहीं, शिक्षक के हौसले इतने बुलंद है कि उसे किसी का खौफ नहीं है.
पूरा मामला धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाॅक के शासकीय प्राथमिक शाला करेली छोटी स्कूल का है.
नशे में धुत शिक्षक यह कहते नजर आ रहा है कि शराब पीकर स्कूल आने से ज्यादा से ज्यादा उसे निलंबित ही किया जाएगा. इससे ज्यादा क्या किया जा सकता है. मैं अपने घर पर ही बैठा रहूंगा. शिक्षक यह भी कह रहा है कि सस्पेंड होने पर उसे आधा तनखा तो जरूर मिलेगा. शिक्षक नशे में कई तरह की बातें भी करते हुए नजर आ रहा है.