केके पाठक ने नवनियुक्त शिक्षकों का बढ़ाया मनोबल कहा आप ऐसा पढ़ाया की अंग्रेजी अंग्रेजी स्कूल के बच्चे पढ़ने के लिए आपके पास आए

 

 

केके पाठक ने नवनियुक्त शिक्षकों का बढ़ाया मनोबल कहा आप ऐसा पढ़ाया की अंग्रेजी अंग्रेजी स्कूल के बच्चे पढ़ने के लिए आपके पास आए

खगड़िया पहुंचने के साथी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के के पाठक खगड़िया की शिक्षा के एवं उनके द्वारा दिए जा रहे शिक्षा के स्तर का शुरू कर दिया शुक्रवार को दोपहर 1:42 पर खगड़िया पहुंचे प्रमुख सचिव सबसे सदर प्रखंड के रहीमपुर गांव में न 31 के किनारे स्थित मिडिल स्कूल ननकू मंडल टोला का निरीक्षण किया

जहां पहुंचते ही हम दिवाकर पंडित ने भूखे देकर उनका स्वागत किया उसके बाद के के पाठक स्कूल में स्वच्छता पर फोकस करते हुए शौचालय बाथरूम और पूरे परिसर का घूम-घूम का निरीक्षण किया और साफ सफाई की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे इस दौरान उन्होंने हम से सवालिया लहजे में कहा कि कहीं यह साफ सफाई सिर्फ दिवाली के मौके पर तो नहीं की गई है उन्होंने शौचालय और बाथरूम के सफाई व्यवस्था की तारीफ की और मौके पर उन्होंने शिक्षा विभाग के इंजीनियर को एक पुराने जर्जर शौचालय घर व अन्य बेकार पड़े भवन को तोड़कर तलाश रूम बनाने का आदेश दिया

बच्चों ने भी धारा प्रवाह किताब को पढ़ डाला

इसके बाद भी सीधे क्लास रूम पहुंचकर बच्चों की शिक्षा के स्तर की जांच की उन्होंने अपने बैग से हिंदी व अंग्रेजी की दो बुक निकालकर बच्चों से इसे पढ़ कर सुनाने को कहा बच्चे भी धारा परिवार तरीके से किताब पढ़ डालें तो क पाठक ने खुशी व्यक्त की उन्होंने बच्चों से और भी मेहनत के साथ पढ़ाई करने की बात कही वहीं स्कूल के बच्चे भी अपने पिता प्रमुख सचिव के के पाठक को उपस्थित पाकर काफी खुर्द दिखे की के पाठक करीब 20 मिनट तक क्लास रूम में उपस्थित छात्राओं से स्कूल में चल रही पढ़ाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली उन्होंने हर शनिवार को होने वाले टेस्ट परीक्षा के प्रभाव समेत परीक्षा से लाभ के बारे में बच्चों से जानकारी ली साथ किस प्रकार पढ़ाई कर बच्चे सफल हो सकते हैं इस पर संक्षेप में बताते हुए बच्चों को पढ़ाई के प्रति लगाव बड़े इसके लिए प्रेरित किया मौके पर जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे सदर एसडीओ अमित कुमार अनुराग जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारी उनके साथ मौजूद थे

शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति की जानकारी

अपर मुख्य सचिव ने मिडिल स्कूल नान हक्कू मंडल टोला के प्रधानाध्यापक से बच्चों की नामांकन की संख्या और उपस्थिति की जानकारी लेते हुए लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के नाम काटने को कहा प्रधानाध्यापक ने कहा कि बच्चों और अधिक विभागों को सूचना देने के बाद भी नहीं आने बच्चों का नाम काटा जा रहा है साथी शिक्षक के कवि के बारे में भी जानकारी दी गई

बापू मिडिल स्कूल और डाइट का भी एक्स ने क्या निरीक्षण

मुख्य सचिव के के पाठक शहर के बलुआही स्थित बापू मॉडल स्कूल का भी निरीक्षण किया वहां उन्होंने प्रधानाध्यापक चंद्र मुनि मिश्रा से शिक्षकों की शान उपस्थिति और बच्चों की नियमित प्रस्तुति पर सवाल पूछा और स्कूल को व्यवस्था को देखा उसके बाद में संसारपुर स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से प्रशिक्षण केंद्र के बाबत कई विषय पर बात की और आगे एक और अच्छे शिक्षक बन बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की बात कही

बिहार लोक सेवा आयोग से उत्तीर्ण शिक्षकों को प्रमुख सचिव ने दिए महत्वपूर्ण टिप्स

केके पाठक बिहार लोक सेवा आयोग से उपतिर शिक्षकों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए टिप्स देते नजर आए उन्होंने नवनियुक्त शिक्षको से कहा कि आपने अपना मेरिट साबित किया अब सीरियस लेती साबित कीजिए उन्होंने कहा कि आप स्कूलों में बच्चों ऐसे शिक्षा दीजिए कि शहर की अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी गांव के सरकारी स्कूलों में जाकर नामांकन करवा ले इस पर सभी शिक्षकों ने यस सर का कर के पाठक को ऐसा करने का भरोसा दिलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *