प्रधानाध्यापकों को कब मिलेगा नियुक्ति पत्र? शिक्षा मंत्री ने कर दिया साफ
बिहार शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रथम सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है. बता दें कि इन शिक्षकों को 20 नवंबर को विशिष्ट अध्यापक का नियुक्ति पत्र दिया गया था.
इसके लिए राज्य स्तर पर अधिवेशन भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां सीएम नीतीश कुमार स्वयं नियुक्ति पत्र बांटने पहुंचे थे. सक्षमता परीक्षा के अगले चरण को लेकर भी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जानकारी दे दी है.
उन्होंने गोपालगंज में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगला चरण जल्द आयोजित किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति पर कहा कि उनकी काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और जल्द ही उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.