BPSC हेडमास्टर साहब को नई विद्यालय हुई अलॉट,अभी जारी होंगी प्रधान शिक्षकों की विद्यालय पोस्टिंग, प्रक्रिया जारी, इस तारीख से अपने नए स्कुल मे योगदान

BPSC हेडमास्टर साहब को नई विद्यालय हुई अलॉट,अभी जारी होंगी प्रधान शिक्षकों की विद्यालय पोस्टिंग, प्रक्रिया जारी, इस तारीख से अपने नए स्कुल मे योगदान

 

शिक्षा विभाग ने नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों को विद्यालय आवंटित कर दिया है। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने आदेश जारी करते हुए बताया कि शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग को 6061 रिक्त पदों पर बहाली की सिफारिश की थी, जिसके आलोक में बीपीएससी ने कुल 5971 सफल अभ्यर्थियों की अनुशंसा उपलब्ध कराई।

तब बीपीएससी ने सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करने के साथ-साथ सभी अभ्यर्थियों के कागजातों की जाँच की गई, जिसमें से 5731 अभ्यर्थियों के कागजात सही पाए गए। 30 जून को सफल अभ्यर्थियों को प्रमंडल एवं जिला आवंटित किया गया था।

प्राथमिक शिक्षा की निदेशक साहिला का कहना है कि आवंटित जिलों में पदस्थापन के लिए पांच-पांच प्रखंड के विकल्प की मांग की गई थी। अब प्रधानाध्यापक के पद पर कुल 5728 सफल अभ्यर्थियों को जिला, प्रखंड और विद्यालय आवंटन पर विचार किया गया है। .11 जुलाई को समिति की बैठक हुई, जिसकी अनुशंसा के आलोक में अभ्यर्थियों को प्रखंड के विद्यालय में पदस्थापित किया गया है। फिलहाल बिहार के उत्क्रमित और नव पदस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *