नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन इस महीने में किया जाएगा , इस एजेंसी द्वारा लिया जाएगा परीक्षा , तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन इस महीने में किया जाएगा , इस एजेंसी द्वारा लिया जाएगा परीक्षा , तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

बिहार में लगभग चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज कमी का दर्जा मिल गया है लेकिन उन्हें साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार नियोजित शिक्षकों के लिए साक्षमता परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द यानी जनवरी माह में की जा सकती है बताया जा रहा है की परीक्षा लेने की जिम्मेदारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति या बिहार लोक सेवा आयोग को दी जा सकती है यदि बिहार परीक्षा समिति को दी गई तो इस परीक्षा का आयोजन मार्च के बाद किया जाएगा जबकि बिहार लोक सेवा आयोग को यदि या परीक्षा लेने की जिम्मेदारी दी जाती है तो इस परीक्षा का आयोजन जनवरी और फरवरी में संभवत हो जाएगा अब देखने वाली बात यह है कि सरकार किसके द्वारा और कितना जल्दी नियोजित शिक्षकों के लिए साक्षमता परीक्षा का आयोजन कर उन्हें राज्य कर्मी बनाने का फैसला लेती है

बिहार में तकरीबन साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा जल्द होगी। इसका आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से होगी। इस पर शिक्षा विभाग की सैद्धांतिक सहमति बन गई है।

माना जा रहा है कि नियोजित शिक्षकों के लिए पहली सक्षमता परीक्षा जनवरी में होने की प्रबल संभावना है।

सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद ही नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा। हालांकि, नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लेने वाली एजेंसी कौन-सी होगी। इस पर राज्य सरकार ने अभी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है।

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली- 2023 में सिर्फ यह प्रावधान है कि सक्षमता परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित करायी जाएगी। चूंकि, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सफलतापूर्वक कराया जाता रहा है।

साथ ही प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी पात्रता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सहयोग से राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा ली जाती रही है।

इसके मद्देनजर यह भी माना जा रहा है कि नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लेने वाली एजेंसी के रूप में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति या राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद में से कोई एक तय होगी, या दोनों के सहयोग से यह परीक्षा ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *