इस जिले के 327 हेडमास्टरों की नोकरी पर खतरा , शिक्षा विभाग ने दी अंतिम चेतावनी
जिला शिक्षा विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी जिले के प्रारंभिक, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक सहित कुल 327 विद्यालयों की ओर से यू डायस पोर्टल पर आवश्यक सूचना अबतक अपलोड नहीं की गई है।
इन विद्यालय प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर विभाग की ओर से रोक लगाई गई है।
वहीं जनवरी माह के 30 तारीख के एक दिन की वेतन कटौती कर दी गई है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान कुमार शशि रंजन ने पत्र जारी कर सभी 327 प्रधानाध्यापकों को 31 जनवरी तक यू डायस कार्य पूरा कर लेने की अंतिम चेतावनी दी है।
प्रधानाध्यापकों के वेतन पर भी लगी है रोक
जारी पत्र में कहा गया है कि 31 जनवरी तक कार्य पूरा नहीं करने पर सक्षम प्राधिकार को सेवा समाप्त करने के लिए अनुशंसा कर दी जाएगी। डीपीओ ने बताया कि यू-डायस कार्य समय से नहीं करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों वेतन पर रोक लगाई गयी थी।
इसमें से जिस विद्यालय में कार्य पूरा कर लिया गया है, वहां के प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर लगाई गई रोक हटा दी गई है। जबकि समय सीमा समाप्त होने के बावजूद जिन विद्यालयों में यू-डायस कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है, उन प्रधानाध्यापकों का रवैया वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना, कार्य के प्रति लापरवाही, मनमानी एवं स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है।
डीपीओ ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अंतिम चेतावनी के साथ आदेश दिया है कि 31 जनवरी के संध्या 4 बजे तक कार्य को पूर्ण करते हुए अपना स्पष्टीकरण अपने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित करेंगे, 31 जनवरी तक कार्य पूरा नहीं करने पर सक्षम प्राधिकार को सेवा समाप्त करने के लिए अनुशंसा कर दी जाएगी।