शिक्षा विभाग की बड़ी करवाई , 19 स्कूलों के इतने शिक्षकों का वेतन बन्द , 3 दिन के अंदर जमा करना होगा स्पष्टीकरण
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नौ प्रखंडों के 19 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना सूचना कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन बंद करने का फैसला लिया गया।
वहीं, तीन दिनों के अंदर अनुपस्थित शिक्षकों से जवाब मांगा गया है। स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने की स्थिति में एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि 19 स्कूलों के 22 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं।
शिक्षकों की लिस्ट
इनमें औराई प्रखंड के उमवि की नीलू रानी, मीनापुर प्रखंड के मवि पानापुर के विजय शंकर भारती, प्रावि भाओ छपरा के मो.शहबाज, उमवि खरहर के राजेश कुमार, कटरा प्रखंड के प्रावि बर्री उर्दू की समन फातमा, उमवि नवादा कन्या के गौरव कुमार सैनी, गायघाट के प्रावि फकीरा डीह सगहन के रमेश पासवान शामिल हैं।
लिस्ट में सरैया प्रखंड के मधुरापुर धनराज की सविता कुमारी, बुनियादी विद्यालय रुपौली के अर्जुन सिंह, प्रावि बखरा मुशहर टोला की श्यामा कुमारी, पारू प्रखंड के मवि बाड़ादाउद के विरेन्द्र ठाकुर, उमवि रतवारा हत्थु की गीता कुमारी, मोतीपुर प्रखंड के मवि साढ़ा कन्या की अनुराधा कुमारी, उमवि फतेहा उर्दू की शमीम शबरीन का नाम भी है।
वहीं सूची में कुढ़नी प्रखंड के प्रावि किनारु मुशहर टोला के धर्मेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, प्रावि केरमा टोला के अजीत कुमार, अंजना कुमारी, मुकेश पंडित, प्रावि बाजीतपुर कोदरिया की निशु कुमारी, मुशहरी प्रखंड के प्रावि चर्तभुज स्थान वन की इमराना तैयब, उमावि खबरा के राजीव रंजन शामिल हैं।