4.38 करोड रुपए लिप्स होने पर दो अधिकारियों पर गिरि गाज , 2 DPO स्थापना ससपेंड 

4.38 करोड रुपए लिप्स होने पर दो अधिकारियों पर गिरि गाज , 2 DPO स्थापना ससपेंड 

दो जिलों में 4 करोड़ 38 लख रुपए की राशि लेफ्ट होने के मामले में पूर्णिया एवं मुजफ्फरपुर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पर शिक्षा विभाग की कार्रवाई की गाज गिरी है दोनों ही जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सस्पेंड कर दिए गए हैं

वित्त वर्ष 2023 24 के लिए पूर्णिया जिले के सरकारी स्कूलों में बैंच देश के मध्य शिक्षा विभाग में 21 करोड़ 90 लख रुपए का आवंटन किया था उसमें से 19 करोड़ 80 लख रुपए की राशि 31 मार्च तक खर्च हुई शेष 2 करोड़ 10 लख रुपए की निकासी कोषागार से नहीं की गई इससे वह लिप्स कर गई इस मामले में पूर्णिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अमित कुमार सस्पेंड कर दिए गए हैं

यह कार्रवाई पूर्णिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी की रिपोर्ट पर हुई है इसी प्रकार मुजफ्फरपुर में कोषागार से दो करोड़ 38 लख रुपए की निकासी कोषागार से नहीं होने की वजह से वह लिप्स हो गई इस मामले में वहां के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पर फूल कुमार मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है सस्पेंशन के दोनों की आदेश शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी के हस्ताक्षर से जारी किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *