एमडीएम में धांधली पर 130 एचएम को शोकॉज, 53 से हुई रिकवरी

एमडीएम में धांधली पर 130 एचएम को शोकॉज, 53 से हुई रिकवरी

 

स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति के बाद भी अटेंडेंस रजिस्टर में बच्चों की ज्यादा संख्या दिखाने के मामले में जिले के 130 प्रधानाध्यापकों को शोकॉज जारी हुआ है।

शोकॉज के बाद इनमें 53 प्रधानाध्यापकों से एमडीएम की राशि की रिकवरी भी जिला शिक्षा विभाग ने की है। दरअसल, प्रारंभिक विद्यालयों में सरकार की ओर से संचालित मध्याह्न भोजन योजना में बच्चों की उपस्थिति में गड़बड़ी कर राशि की उगाही की लगातार शिकायत के बाद विभाग ने संबंधित बीआरपी से स्कूलों की जांच कराई गई। इस दौरान जिले के 130 स्कूलों में वास्तविक उपस्थिति और उपस्थिति पंजी में दर्ज बच्चों की संख्या में काफी बड़ा अंतर मिला था। इसके बाद विभाग की ओर से इन सभी 130 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है।

हर सप्ताह स्कूलों की जांच की बनी योजना

इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) आनंद विजय ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत पर सभी प्रखंडों में स्कूलों जांच कराई गई। इसमें बच्चों की उपस्थिति में बड़ा अंतर सामने आया। जांच के बाद इन सभी 130 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शोकॉज किया गया है। उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उनसे राशि की रिकवरी भी होगी। डीपीओ ने बताया कि नए सत्र से प्रखंडवार हर सप्ताह स्कूलों की जांच कराने की योजना तैयार की गई है। साथ ही एमडीएम की गुणवत्ता और बच्चों की उपस्थिति की भी लगातार जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *