शिक्षा विभाग का नया फरमान , अपने अपने विद्यालय से प्रातः 9 बजकर 7 मिनट में सभी शिक्षकों के साथ वेब कैमरा से सभी उपस्थित शिक्षकों के साथ फोटो खींचकर शिक्षा विभाग के ग्रुप में सेंड करे अन्यथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय करवाई की जाएगी 

शिक्षा विभाग का नया फरमान , अपने अपने विद्यालय से प्रातः 9 बजकर 7 मिनट में सभी शिक्षकों के साथ वेब कैमरा से सभी उपस्थित शिक्षकों के साथ फोटो खींचकर शिक्षा विभाग के ग्रुप में सेंड करे अन्यथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय करवाई की जाएगी 

 

सरकारी स्कूलों के निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग ने फिर से एक नया आदेश जारी किया राज्य भर के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर शिक्षा विभाग द्वारा की जाने वाली विद्यालय निरीक्षक के विषय में विस्तृत जानकारी दी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापक से कहा की विद्यालय से अब 9:07 तक सभी शिक्षकों के साथ वेब कैमरा से फोटो खींचकर शिक्षा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में सेंड करें अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया के द्वारा दिनांक 4/4/2024 को मीटिंग में सभी प्रधानाध्यापक को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश ।

सभी शिक्षक विद्यालय में 9 बजे तक निश्चित रूप से पहुंच जाए उपस्थिति दर्ज करें तथा उवस्थिति पंजी एवं उपस्थित शिक्षकों का नोट केम कैमरा से फोटो खींच कर जिला के वाट्सअप ग्रुप में 9:06 तक निश्चित रूप से भेज दे , 9 :07 बजे के बाद ग्रुप लॉक हो जाएगा ।

9:07 मिनट के बाद विद्यालय आने वाले शिक्षक को पहला दिन उन्हें आकस्मिक अवकाश दे कर उसे रिटर्निंग भेज दे ।
दूसरा दिन इस गलती को दुहराने वाले शिक्षक को पुनः आकस्मिक अवकाश देते हुए विद्यालय प्रधान सम्बंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछेंगे।

तीसरा दिन 9:07 बजे के बाद विद्यालय आने वाले शिक्षक को आकस्मिक अवकाश देते हुए उनके खिलाफ कार्यवाई हेतु जिला को लिखेंगे ।

पुनः 5 बजे छुट्टी के समय सभी शिक्षकों का नोट केम से विद्यालय प्रधान फ़ोटो खिंच कर जिला के वाट्सएप ग्रुप में भेजेंगे ।विद्यालय प्रधान की अनुपस्थिति में यह कार्य दैनिक प्रभारी शिक्षक के द्वारा किया जाएगा ।

इसका हर हाल में कठोरता से सभी प्रधान को पालन करना होगा अन्यथा प्रधान के उपड़ विधिसम्मत कार्यवाई की जाएगी ।

विद्यालय के सभी शिक्षकों को प्रतिदिन स्टडी मैटेरियल बना कर लाना अनिवार्य होगा और उसके अनुसार बच्चों को विद्यालय रूटीन के तहत पढ़ाना होगा ।

इसके लिए वर्ग 3-5 के शिक्षकों के लिए कम से कम 2 स्टडी मैटेरियल

वर्ग 6 -8 के लिए कम से कम तीन स्टडी मैटेरियल तथा वर्ग 9- 12 के लिए कम से कम 4 स्टडी मैटेरियल बना कर लाना अनिवार्य होगा ।

सभी विद्यालय प्रधान शिक्षोकों के प्रतिदिन के स्टडी मेटेरियल को अलग अलग फाइल बना कर संधारण करेंगे जिसका अवलोकन निरीक्षी पदाधिकारी के द्वारा किया जाएगा , जिससे यह पता चल पाएगा कि शिक्षक विद्यालय में बच्चों को क्या क्या पढ़ाए है ।

टाइमिंग रजिस्टर के द्वारा ही शिक्षक वर्ग संचालन करेंगे तथा पढ़ाए गए विषय का रजिस्टर में उल्लेख कर अपना हस्ताक्षर बनाएंगे । विद्यालय प्रधान प्रत्येक दिन उस रजिस्टर का अवलोकन कर प्रतिहस्ताक्षर करेंगे ।

वर्ग 8 के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के टीसी काट कर मोबाईल नम्बर के साथ सूची बनाकर एवं फॉरवार्डिंग पत्र अनुसलग्नक करते हुए पंचायत में अवस्थित हाई स्कूल के प्रधान को हस्तगत करवाएंगे तथा प्राप्त सूची के अनुसार हाई स्कूल के प्रधान छात्र/अविभावक से सम्पर्क कर नामांकन/शुल्क इत्यादि हेतु अग्रेत्तर कार्यवाई करेंगें । किसी भी परिस्थिति में विद्यालय प्रधान दूसरे पंचायत के हाई स्कूल में बच्चों का नामांकन नहीं करवाएंगे , ज्यादा दूरी तथा अन्य विशेष परिस्थिति में जिला द्वारा निर्णय लिया जाएगा ।

 

विद्यालय में आवश्यक मूलभूत समस्या से सम्बंधित 26 कॉलम वाले एक्शन प्लान फॉर्मेट को भर कर जिला में जमा करेंगे प्राप्त एक्शन प्लान के तहत जिला द्वारा समस्या का निदान करवाया जाएगा ।

 

सभी विद्यालय प्रधान एक नॉमित शिक्षक के द्वारा विद्यालय का GOB मद का खाता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खुलवाया जाएगा इसमें प्राप्त होने वाली राशि की आय व्यय विद्यालय हित मे किया जाएगा। इसमें विद्यालय का सचिव का कोई भागीदारी नहीं होगा ।

विद्यालय पोषक क्षेत्र में विद्यालय समय मे चलने वाले कोचिंग सेंटर संचालक को विद्यालय प्रधान के द्वारा पत्र निर्गत कर सूचना दी जाएगी ।पत्र वाट्सएप /रजिस्टर या हाथो हाथ दिया जाएगा कि समय 9 से 5 के अवधि में आप कोचिंग का संचालन नहीं करें अन्यथा आपके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी । नहीं मानने पर पुनः दोबारा पत्र दी जाएगी फिर भी नहीं मानते है तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से विद्यालय प्रधान कोचिंग संचालक को पत्र देंगे । पुनः नहीं मानने पर जिला कार्यालय को प्रधान के द्वारा लिखा जाएगा जिसपर जिला द्वारा सम्बन्धित कोचिंग संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया जाएगा ।

विद्यालय में ब्लैक बोर्ड हमेसा काला रहना चाहिए, जब भी लगे कि ब्लेक बोर्ड काला करने की आवश्यक्ता है तो उसे अविलंब काला करवाया जाए ।

विद्यालय में साफ सफाई पर हमेसा ध्यान रहना चाहिए । रसोई ,चापाकल ,वर्ग कक्ष ,शौचालय,इत्यादि हमेसा साफ दिखना चाहिए ।

गर्मी के छुट्टी में प्रत्येक दिन विद्यालय में 2 घण्टे 10-12 वर्ग का संचालन किया जाएगा तथा सभी शिक्षकों को विद्यालय आना अनिवार्य होगा ।

जिले के सभी विद्यालय, प्राइमरी एवं मिड्ल में 8 अप्रैल तथा 9-12 में 9 अप्रैल को दीक्षांत समारोह सह परेंट्स गोष्ठी का भव्य आयोजन किया जाएगा तथा इसका फ़ोटो नॉट केम से खींच कर बीईओ या बीपीएम के वाट्सअप पर भेजेंगे।बेहतर तरीके से इस कार्यक्रम को करने वाले जिले के तीन विद्यालय प्रधान को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा ।

इस कार्य हेतु सभी विद्यालय को राशि आवंटित की जा रही है । इस सम्बंध में एक पत्र भी जारी किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *