बिहार के 59 हेडमास्टरों की नोकरी पड़ी खतरे में
मध्याह्न भोजन योजना संचालन का फीडबैक मांगने के लिए दोपहर में फोन रिसीव नहीं करने पर जिले के 59 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र भेज कर दो दिनों में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
यह पत्र मध्याह्न भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार ने जारी किया है।
पत्र में लिखा है कि आईवीआरएस की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 59 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ने गत आठ अप्रैल को मध्याह्न भोजन योजना संचालन से संबंधित दोपहर की कॉल का जवाब नहीं दिया अथवा रिसीव नहीं किया।
दोपहर में आईवीआरएस सिस्टम लागू किया गया
उन्होंने कहा है कि मध्याह्न भोजन योजना की प्रतिदिन समीक्षा के लिए दोपहर में आईवीआरएस सिस्टम लागू किया गया है। जिससे योजना संचालन से संबंधित रिपोर्ट जिला, राज्य एवं केंद्र स्तर पर भेजी जाती है।
कॉल रिसिव नहीं करना संबंधित प्रधानाध्यापकों के कार्य के प्रति लापरवाही व विभागीय आदेश की अवहेलना को दर्शाता है। कहा कि ससमय संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।