7 दिनों में गायब पाए गए मिशन दक्ष व विशेष कक्षाओ से 2808 शिक्षक , इनके वेतन कटौती का आदेश जारी
राजकीय सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी में चल रही विशेष कक्ष से 7 दिनों में 2808 शिक्षक बिना किसी सूचना के फरार पाए गए हैं फरार पाए गए शिक्षकों पर फेरारी वाले दिन के वेतन कटौती की घाट गिरी है
सरकारी स्कूल में 15 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टी चल रही है 15 में तक चलने वाली गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों का विशेष कक्षाओं के साथ ही कक्षा पांचवी आठवीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं की 2 घंटे की विशेष कक्षाएं सरकारी सवेरे 8:00 से 10:00 तक लग रही है
विशेष कक्ष में मिशन दक्ष के तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों की विशेष कक्षाओं के साथ ही पांचवी आठवीं और नवमी और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं होने वाले छात्राओं के साथ ही अन्य कक्षाओं के बच्चों को भी आने की इजाजत है प्राइमरी मिडिल स्कूलों में बच्चों को मध्यान भोजन भी वीडियो के हिसाब से कराए जा रहे हैं
विशेष कक्षा के संचालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए हर दिन स्कूलों के इंस्पेक्शन कराया जा रहे हैं इंस्पेक्शन रिपोर्ट पर कार्रवाई भी हो रही है स्कूलों में जिस दिन से गर्मी की छुट्टी चल रही है उसे दिन से लेकर 25 अप्रैल तक के साथ कार्य दिवसों को लिया जाए तो कल 2808 शिक्षक बिना किसी सूचना के गायक पाए गए हैं ऐसे शिक्षकों की संख्या 15 अप्रैल को दूसरे का नापी थी लेकिन यह संख्या बढ़कर 18 अप्रैल को 309 पर पहुंच गई इस संख्या में 19 अप्रैल को और इजाफक हुआ उसे दिन यह संख्या भरकर 357 पर पहुंच गई ऐसे शिक्षकों की संख्या बढ़कर 20 अप्रैल को 485 पर पहुंच गई
हालांकि बिना सूचना के गायब शिक्षकों की संख्या में 22 अप्रैल को कमी आई यह संख्या उसे दिन घटकर 476 पर पहुंच गई लेकिन उसके अगले कार्य दिवस 24 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 479 पर पहुंच गई उसके अगले दिन 25 अप्रैल को यह संख्या घटकर 411 पर पहुंच गई है