द्वितीय सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों को लगा बड़ा झटका, इन विषयो की परीक्षा हुई रद्द, अब इस तारीख को फिर से इन नियोजित शिक्षकों को देनी होंगी सक्षमता की परीक्षा 

द्वितीय सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों को लगा बड़ा झटका, इन विषयो की परीक्षा हुई रद्द, अब इस तारीख को फिर से इन नियोजित शिक्षकों को देनी होंगी सक्षमता की परीक्षा 

 

स्थानीय निकाय शिक्षकों की दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के अंतर्गत सात विषयों की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रश्न पत्रों में विसंगति होने के कारण यह फैसला लिया है।

जिन विषयों की परीक्षा दोबारा ली जाएगी उसमें कक्षा नौवीं-दसवीं के पांच विषय संगीत (114), हिन्दी (101), गृह विज्ञान (119), नृत्य (116) और फारसी (107) शामिल हैं। वहीं कक्षा 11वीं – 12वीं के गृह विज्ञान (224) और इतिहास (225) विषय शामिल हैं। बोर्ड ने कहा है कि प्रश्न पत्रों में कुछ विसंगति पाई गई जिस कारण इनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है।अब इन विषयों की परीक्षा 13 नवंबर को दोबारा आयोजित की जाएगी।

इसके लिए फिर से परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए जाएंगे। बोर्ड ने कहा है कि दोबारा होनेवाली परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नए सिरे से प्रवेश-पत्र जारी किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाएगी। बोर्ड ने दोबारा परीक्षा आयोजित करने के संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को सूचना भेज दी है। मालूम हो कि दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के अंतर्गत 26 अगस्त को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से इन विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी।

दूसरे चरण की सक्षमता में 85 हजार से अधिक अभ्यर्थी

दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा इस वर्ष 23 से 26 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी। राज्य के 9 जिलों में इसके लिए केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा में 85 हजार से ज्यादा नियोजित शिक्षक शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि अब रिजल्ट आने में विलंब होगा, क्योंकि दोबारा सात विषयों में परीक्षा ली जा रही है। इन सात विषयों की परीक्षा होने के बाद एक साथ दूसरे चरण की सक्षमता का रिजल्ट जारी किया जाएगा। ऐसे में संभावना है कि नवंबर के आखिर या फिर उसके बाद ही परिणाम जारी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *