मुजफ्फरपुर में DEO की सख्त चेतावनी, प्रधानाध्यापकों के लिए आई नई चुनौती, जाने क्या है मामला

मुजफ्फरपुर में DEO की सख्त चेतावनी, प्रधानाध्यापकों के लिए आई नई चुनौती, जाने क्या है मामला

बिहार के मुजफ्फरपुर में सरकारी और निजी विद्यालयों में पहली से 12वीं कक्षा तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की अपार आइडी बनाने का कार्य चल रहा है. इसकी धीमी गति को देखते हुए डीइओ (DEO) अजय कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापकों पर नाराजगी व्यक्त की है.

उन्होंने सभी संबंधित प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के साथ ही निजी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजा है.

DEO ने सभी प्रधानाध्यापकों को भेजा पत्र

डीइओ ने कहा है कि दो दिनों के भीतर अपार आइडी बनाने का कार्य पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि नये सत्र में पहली कक्षा में नामांकित छात्र-छात्राओं की इंट्री यू-डायस पोर्टल पर नहीं की गयी है तो उनकी इंट्री पोर्टल पर करते हुए उनकी भी अपार आइडी बनाया जाए. कक्षा पांचवीं, आठवीं और 10वीं के बाद जिन छात्र-छात्राओं ने दूसरे स्कूलों में छठी, नौवीं और 11वीं में दाखिला ले लिया हो, उनका डाटा इम्पोर्ट करते हुए अपार आइडी का निर्माण करवा सकते हैं.

प्रधानाध्यापकों को मिला निर्देश

प्रधानाध्यापकों को कहा गया है कि वे सुनिश्चित कर लें कि यू-डायस पोर्टल और ई.शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज डाटा में कोई भी अंतर नहीं होना चाहिए. साथ ही यह भी कहा गया है कि वैसे छात्र-छात्राएं जो आपके विद्यालय में वर्तमान सत्र में अध्ययनरत नहीं हैं और उनका नाम यू-डायस में दर्ज है, उन्हें प्रोग्रेशन मॉडयूल में जाकर सुधार करते हुए उनका स्कूल स्टेटस लेफ्ट विद टीसी( with TC) और विदआउट टीसी(without TC) मार्क कर देना है. यदि विद्यालय में नामांकित नहीं रहने वाले बच्चे का डाटा पोर्टल पर दर्ज मिलता है तो संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जनरल प्रोफाइल अपडेट होने के बाद बनेगी अपार आइडी

अपार आइडी बनाने के लिए छात्र-छात्राओं का जेनरल प्रोफाइल पूरी तरह अपडेट होना चाहिए. यू-डायस पोर्टल पर जेनरल प्रोफाइल में सभी जानकारियां देकर छात्र-छात्राओं का डाटा पूरा कर इसके बाद यहां से अपार आइडी बनाया जाएगा. डीइओ ने कहा है कि दो दिनों के भीतर अपार आइडी नहीं बनाने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *