ड्यूटी के समय बाजार घूमते हैं टीचर, ACS सिद्धार्थ ने लिया एक्शन, बिहार के स्कूलों में मचा हड़कंप

ड्यूटी के समय बाजार घूमते हैं टीचर, ACS सिद्धार्थ ने लिया एक्शन, बिहार के स्कूलों में मचा हड़कंप

 

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ के वर्चुअल इंस्पेक्शन के बाद पूरे बिहार के शिक्षा महकमें में तहलका मचा हुआ है. उनके काम करने के तरीके से कई स्कूलों की पोल खुलकर सामने आ रही है.

दरअसल, डॉ. एस सिद्धार्थ प्रतिदिन प्रदेश के 10 विद्यालयों में वीडियो कॉल कर रहे हैं. वह विद्यालय में किसी भी स्टाफ के मोबाइल नंबर पर अचानक वीडियो कॉल कर दे रहे हैं. इसी क्रम में लगातार तीसरे दिन उन्होंने 10 विद्यालयों में वीडियो कॉल किया. जब मधुबनी के एक स्कूल में उन्होंने वीडियो कॉल की तो वहां का नजारा देखकर वह गुस्से से आग बबूला हो गए. मामला बाबूबरही के प्राथमिक विद्यालय टेंगरा मुशहरी का है.

वीडियो कॉल पर उन्होंने स्कूल की हालत देखी तो वह भी दंग रह गए. उन्होंने देखा कि स्कूल में कुल 137 छात्र हैं लेकिन उपस्थित सिर्फ 35 बच्चों की है. इतना ही नहीं स्कूल में मौजूद बच्चे बोरे पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. स्कूल में ऐसी लापरवाही देख डॉ एस चंद्रा को काफी गुस्सा आया और उन्होंने तत्काल टीचरों की उपस्थित दिखाने की बात कही. जिसमें स्कूल के 6 शिक्षक एक साथ अनुपस्थित पाए गए, जिसमें एक टीचर ड्यूटी के दौरान बाजार में सामान लेने गए थे. उन्होंने विद्यालय के टोला सेवक राजबिंद राम को फोन किया था और स्कूल दिखाने को कहा था.

शिक्षकों की अनुपस्थिति पर एसीएस अधिकारी ने सीधे डीईओ से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में मधुबनी के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि बाबू बरही प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय टेंगरा मुसहरी के संचालन, शैक्षणिक गतिविधि में बरती गई लापरवाही एवं अव्यवस्था के संबंध में 24 घंटे में स्पष्टीकरण दें, क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *