आँगनबाड़ी कर्मियों के लिए खुशखबरी, बिहार में आंगनबाड़ी कर्मियों को मिलेंगे 1.5 लाख
बिहार सरकार ने आंगनबाड़ी सहायिका और सेविका के लिए एक नई योजना तैयार है, जिसके तहत सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें एकमुश्त सहायता राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत प्रत्येक सेवानिवृत्त आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को एक से डेढ़ लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, जो मुफ्त होगी और जीवनयापन में सहायक होगी।
बता दें की समाज कल्याण विभाग ने इस योजना का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे इस माह राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस योजना को लागू कर दिया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही हैं।
दरअसल राज्य में कुल 1 लाख 14 हजार आंगनबाड़ी केंद्र हैं, और प्रत्येक केंद्र पर एक सेविका और एक सहायिका कार्यरत हैं, यानी राज्यभर में कुल 2 लाख 28 हजार सेविका और सहायिका हैं। इस योजना का लाभ उन सभी सेविका और सहायिका को मिलेगा जो 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होंगी। हर साल लगभग 5 से 7 हजार आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका सेवानिवृत्त होती हैं।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को मिलने वाली मानदेय राशि में कोई कटौती नहीं की जाएगी। आंगनबाड़ी सेविका को प्रतिमाह 7,000 रुपये और सहायिका को 4,000 रुपये मानदेय मिलता है। राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लगभग 30 से 35 लाख बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाती है।