विद्यालय कैम्पस मे छात्रा की हुई मौत पर प्रधानाध्यापक को किया गया तलब, हेडमास्टर पर लगाए गए गंभीर आरोप
प्रखंत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनीनाथ उर्दू के पहले वर्ग की छात्रा चांदनी खातून की सोमवार को आटा चक्की के बेल्ट में फंस जाने से हुई दर्दनाक मौत के बाद मंगलवार को विद्यालय में सन्नाटा पसरा रहा।
छात्रों की संख्या नगण्य थी। उधर, छात्रा की मौत के बाद शिक्षा विभाग मंगलवार को एक्शन मोड में नजर आया। डीईओ और बीईओ ने घटना को गंभीरता से लिया है। डीईओ ने मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक को तलब किया है।
बीईओ उत्तम प्रसाद ने प्रभारी एचएम मो. नौशाद और सहायक शिक्षक मो. अयूब को बीआरसी बुलाकर फटकार लगाई। बीईओ ने कहा कि प्रभारी एचएम की लापरवाही बरतने की बात सामने आ रही है। एचएम छात्र उपस्थिति पंजी के साथ आए था। इसमें उक्त छात्रा को अनुपस्थित बताया गया था। हालांकि, कार्रवाई के लिए जिला मुख्यालय को पत्राचार करने की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही उक्त विद्यालय में नए एचएम की तैनाती होगी।