टीचर अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री को सड़क पर दौड़ाया, गाड़ी के सामने लेटे, पुलिस को करनी पड़ी जबरन हटाने की कार्रवाई

टीचर अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री को सड़क पर दौड़ाया, गाड़ी के सामने लेटे, पुलिस को करनी पड़ी जबरन हटाने की कार्रवाई

 

टीआरई 3 के अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को सड़क पर दौड़ा दिया। इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों से बचने के लिए पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में किसी तरह अपनी गाड़ी तक पहुंचे।

लेकिन यहां भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा, जब कई अभ्यर्थी उनकी गाड़ी के सामने ही बैठ गए। इस दौरान उन्हें हटाने के लिए पुलिस को भी जोर आजमाइश करनी पड़ी। जिसके बाद शिक्षा मंत्री को वहां से निकाला गया।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का घेराव उनके ही आवास के बाहर किया गया। बताया गया कि शिक्षा मंत्री अपने आवास से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान शिक्षक अभ्यर्थी वहां पहुंच गए और उनका घेराव करने लगे। इस दौरान शिक्षा मंत्री पुलिस सुरक्षा में सड़क पर भागते हुए नजर आए। पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जाने की कोशिश की तो कई अभ्यर्थी उनकी गाड़ी के सामने ही बैठ गया। इसमें कई महिला अभ्यर्थी भी शामिल थी। वहीं जब पुलिस की कोशिश के बाद जब अभ्यर्थी वहां से हटने के लिए तैयार नहीं हुए तो शिक्षा मंत्री की गाड़ी को घूमाकर वहां से निकाला गया। इस दौरान अभ्यर्थियों पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

दरअसल, शिक्षा मंत्री का घेराव करनेवाले टीआरई 3 के अभ्यर्थी थे। जिन्हें टीआरई 3 की सप्लीमेंट्री रिजल्ट का इंतजार है। उन्हें उम्मीद थी सरकार इस दिशा में कोई फैसला लेगी। लेकिन शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में घोषणा कर दी कि टीआरई 3 का कोई सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। जिसके बाद निराश होकर अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के आवास पहुंचे थे।

बता दें कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने घोषणा की है कि मई माह में टीआरई 4 के लिए परीक्षा ली जाएगी।हालांकि बीपीएससी ने अपने कैलेंडर में टीआरई 4 के लिए कोई तिथि जारी नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *