BSEB ने इंटरमीडिएट व मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2024 की कार्यक्रम किया घोषित , वंचित बच्चों की विशेष परीक्षा अप्रैल 2024 में

 

BSEB ने इंटरमीडिएट व मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2024 की कार्यक्रम किया घोषित , वंचित बच्चों की विशेष परीक्षा अप्रैल 2024 में

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने से वंचित छात्रों की विशेष परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। इन सभी छात्रों के लिए विशेष परीक्षा अप्रैल में होगी।

समिति इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने के एक सप्ताह बाद ही कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर देगा।

समिति ने कहा कि मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने से वंचित वैसे पंजीकृत छात्र जो स्कूलों और कालेजों द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका आनलाइन आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका, जिसके कारण वे परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए हैं, वैसे छात्रों को छात्रहित में अपवाद स्वरूप विशेष अवसर दिया जायेगा।

समिति के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2024 तक तथा उनका परीक्षा फल मई में अथवा अधिकतम जून तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि ऐसे छात्र उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए उसी सत्र में अपना नामांकन करा सकें।

उनके शैक्षणिक सत्र का नुकसान नहीं हो। ऐसे छात्रों को मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के अनुरूप परीक्षा फल श्रेणी के साथ प्रकाशित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *