पोशाक साइकिल व छात्रवृत्ति की राशि राज्य के 74 लाख छात्र-छात्राओं के खाते में भेजी गई
शिक्षा विभाग में राज्य के करीब 74 लाख छात्र छात्राओं के खाते में विभिन्न योजनाओं की राशि का भुगतान कर दिया है यह राशि साइकिल पोशाक और छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चों के खाते में भेजी जा रही है वित्तीय वर्ष 2023 के तहत अब तक 720 करोड़ राशि का भुगतान बच्चों के खाते में कर दिया गया है
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष में राज्य के करोड़ करीब डेढ़ करोड़ विद्यार्थियों के खाते में अप योजनाओं की राशि का भुगतान करना है इस संबंध में विभाग के अधिकारी बताते हैं कि जल्दी ही सभी चिन्हित विद्यार्थियों के खाते में राशि का भुगतान कर दिया जाएगा इन योजनाओं के लिए पर्याप्त राशि विभाग के पास उपलब्ध है जिन्हें राशि का भुगतान किया गया है उनमें पहले से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हैं
मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना के तहत अब तक 230000 बच्चों के खाते में राशि भेजी गई है साइकिल की राशि सिर्फ नवमी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दी जाती है इसके तहत हर विद्यार्थी को ₹3000 दिए जाते हैं साइकिल खरीदने के लिए राशि इसलिए दी जाती है कि वह प्लस टू तक की शिक्षा के लिए स्कूल आराम से आ जा सके इस मद में अभी तक 69 करोड़ का भुगतान किया गया है
230000 विद्यार्थियों को साइकिल के लिए राशि दी गई है
करीब डेढ़ करोड़ बच्चों के खाते में भेजी जानी है पोशाक साइकिल व छात्रवृत्ति की राशि
वित्त वर्ष 2023 24 के तहत अब तक 720 करोड़ राशि का भुगतान बच्चों के खाते में किया गया है
75 फ़ीसदी उपस्थित वालों को ही मिला वजीफा
विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि प्रतिदिन राशि भुगतान प्रक्रिया की समीक्षा की जा रही है जिन बच्चों की हाजिरी अप्रैल से सितंबर के बीच 75% या इससे अधिक रही है उनके खाते में ही राशि का भुगतान किया जा रहा है इसको लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक के स्तर पर बच्चों की सूची चिन्हित कर मेघा सॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड की गई है ।
बच्चों के आधार सेट वाले बैंक खाते में राशि का भुगतान किया जा रहा है विभाग से सीधे बच्चों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जा रही है मालूम हो कि अभियान चलाकर राज्य के सभी बच्चों की सूची मेघा सॉफ्ट पर अपलोड की गई थी इसके बाद इनमें 75% हाजिरी वालों का अलग से चिन्हित किया गया था इसी आधार पर राशि का भुगतान किया जा रहा है